लखनऊ: सोशल मीडिया पर यूपी के एक स्कूल की तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में एक शिक्षिका (UP School Teacher with Snake) ने अपने गले में सांप डाल रखा है और उनके ठीक सामने स्कूल के बच्चे खड़े हैं. यह यूपी के एक सरकारी स्कूल की फोटो है. इसके वायरल होने के बाद अधिकारियों ने शिक्षिका और प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.
यूपी के एक सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका (UP School Teacher with Snake) ने अपने गले में सांप डालकर फोटो खिंचवाई है. इस दौरान उनके सामने स्कूल के बच्चे भी खड़े हैं. यह तस्वीर अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जानकारी मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका और प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. इसके साथ ही अधिकारियों ने जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. यह तस्वीर गजरौला क्षेत्र के सुल्तानठेर स्थित संविलियन विद्यालय का है.
शिक्षिका की इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे. इंटरनेट पर लोग सवाल कर रहे हैं कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में कैसे ऐसी हरकत कर सकता है कोई. सोशल मीडिया पर इस फोटो को लेकर लोगों का बहुत गुस्से वाला रिएक्शन देखने को मिला. इस बीच लोग बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल करते नजर आए.