हापुड़. UP Hapur Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. इसके बारे में जिसने भी सुना उसके रौंगटे खड़े हो गए. दरअसल पिकअप वाहन में सवार होकर शादी से अपने घर वापस आ रहे 9 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सबसे अधिक दुखद बात ये है कि हादसे में मरने वाले मासूम भी शामिल हैं.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचीं. घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हापुड़ के गांव सालेपुर कोटला निवासी मेहरबान की बेटी गुलिफसा की शादी थी. रिपोर्ट के मुताबिक बातार मेरठ से हापुड़ शहर के एक शादी हॉल में आई हुई थी. शादी में शामिल होने के बाद बाराती महिंद्रा पिकअप गाड़ी से अपने गांव जा रहे थे उसी दौरान ये हादसा हुआ.