Friday, June 2, 2023

उमेश पाल मर्डर केस : 5 लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर पर चला बुलडोजर

लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर मोहम्मद गुलाम हसन के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। 5 लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर को गिराने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची है। वहीं मजदूरों की मदद से गुलाम की शटर बंद दुकानों को खोला जा रहा है, इसके अलावा मजदूरों और 3 बुलडोजर की मदद से मकान को गिराया जा रहा  है। बता दें, प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के 25 दिन बाद आज बुलडोजर के एक्शन की बारी उन शूटरों की संपत्ति पर आई है, जिन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

इस बीच गुलाम के भाई राहिल हसन का बयान आया है राहिल ने कहा कि गुलाम के किए की सजा पूरे परिवार को भुगतनी पड़ रही है, उसका एनकाउंटर हुआ तो परिवार शव लेने के लिए भी नहीं जाएगा। बता दें, राहिल हसन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का महानगर अध्यक्ष रह चुका है। हालांकि उमेश पाल हत्याकांड में गुलाम का नाम आने के बाद उसे पार्टी से निकाल दिया गया था।

गुलाम ने गलत किया

घर को गिराए जाने पर मोहम्मद गुलाम की मां और भाई राहिस हसन ने कहा कि गुलाम ने जो किया वो गलत है। अगर पुलिस गुलाम का एनकाउंटर भी करती है तो वो ना तो उसका चेहरा देखेंगे, ना ही उसके शव को लेंगे। बता दें, मोहम्मद गुलाम उस गैंग का अहम हिस्सा है, जिसने उमेश पाल की सुपारी ली थी। वारदात के दिन गुलाम, उमेश पाल के घर की गली में मौजूद एक इलेक्ट्रिक दुकान के पास खड़ा था।

Latest news