September 19, 2024
  • होम
  • दिल्ली-NCR में टमाटर के दामों पर लगी आग, 140 रुपये प्रति किलो पहुंची कीमत-लोग हुए परेशान

दिल्ली-NCR में टमाटर के दामों पर लगी आग, 140 रुपये प्रति किलो पहुंची कीमत-लोग हुए परेशान

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : July 4, 2023, 10:36 am IST

नई दिल्ली: देश में सभी जगह बरसात की वजह से उत्पादक सेंटर्स से सप्लाई में समस्या होने की वजह से दिल्ली-NCR के इलाकों में टमाटर की रिटेल कीमतें 140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुकी हैं. एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी-आजादपुर मंडी में टमाटर की थोक कीमतें कल सोमवार (3 जुलाई) को क्वालिटी के आधार पर 60-120 रुपये प्रति किलोग्राम बेची गई थीं और आम जनता इसके चलते काफी परेशान है.

ऑनलाइन 140 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे है टमाटर

रविवार को मदर डेयरी का सफल बिक्री केंद्र टमाटर 99 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. एक ऑनलाइन रिटेल सेलर कल सोमवार (3 जुलाई) को टमाटर हाइब्रिड 140 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेच रहा था. वहीं बिगबास्केट पर टमाटर का दाम 105-110 रुपये प्रति किलोग्राम था. अकेले दिल्ली-NCR ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. इसको लेकर सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमत में वृद्धि ‘मौसम’ के कारण आई है. आमतौर पर इस वक्त कीमतें ऊंची होती हैं. वहीं आने वाले 15 दिन में टमाटर के दाम नीचे आ जाएंगे.

आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कही ये बात

आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक का कहना है कि बरसात की वजह से प्रमुख उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बाधित होने के कारण टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि अशोक कौशिक कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) आजादपुर के सदस्य भी हैं.

बरसात की वजह से मुख्य रूप से सप्लाई पर पड़ा असर

दरअसल बरसात की वजह से पड़ोसी राज्य यूपी, हरियाणा और राजस्थान से आई हुई टमाटर की सप्लाई जल्दी खत्म हो चुकी है. अब हिमाचल प्रदेश ही दिल्ली-NCR के इलाकों के लिए एकमात्र सप्लायर है. बताया जा रहा है कि इस पहाड़ी राज्य में भी भारी बरसात हो रही है, जिससे तोड़ाई और परिवहन प्रभावित हो रहा है. साथ ही व्यापारियों को कर्नाटक और महाराष्ट्र के उत्पादक केंद्रों से टमाटर की पर्याप्त सप्लाई नहीं मिल पा रही है, क्योंकि बरसात की वजह से वहां कीमतें ऊंची छू रही हैं.

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन