प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे हैं. पीएम मोदी के मॉरीशस के दौरान दोनों देशों के बीच 8 समझौतों पर किए गए हैं. पंजाब कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी से पार्टी हाईकमान चिंतित है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस के नए पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। आइए नजर डालते है आज की 5 बड़ी ख़बरों पर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे हैं. पीएम मोदी के मॉरीशस के दौरान दोनों देशों के बीच 8 समझौतों पर किए गए हैं. उधर दूसरी ओर ट्रेन हाईजैक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज क्वेटा पहुंचकर आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे। वहीं होली और रमजान का पहला जुमा एक ही दिन देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढक दिया गया है। आइए नजर डालते है आज की 5 बड़ी ख़बरों पर:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद मॉरीशस से दिल्ली लौट आए हैं। इस दौरे के दौरान भारत और मॉरीशस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत किया गया। पीएम मोदी ने मॉरीशस के विशेष आर्थिक क्षेत्र की सुरक्षा में सहयोग का आश्वासन दिया। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच समुद्री सुरक्षा और स्थानीय मुद्राओं में व्यापार सहित 8 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज क्वेटा पहुंचकर आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे। इस हमले में कई सैनिकों की मौत हो चुकी है, जिनके ताबूत क्वेटा भेजे गए हैं। इस बीच सुरक्षा कारणों से बलूचिस्तान में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और कई इलाकों में नागरिकों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।
इस साल होली और रमजान का पहला जुमा एक ही दिन पड़ रहा है। इस कारण संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। उत्तर प्रदेश के कई मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढका गया है। साथ ही होली के दिन किसी में तरह की अव्यवस्था न फैले, इसलिए देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी से पार्टी हाईकमान चिंतित है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस के नए पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। इसमें पूर्व और मौजूदा विधायकों के साथ मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना है। बैठक का मुख्य उद्देश्य गुटबाजी खत्म कर संगठन को मजबूत करना है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) PG परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक चलेगी। छात्र NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: अगले 48 घंटों में दिल्ली NCR में होगी बारिश, गुजरात में लू का कारण अलर्ट जारी, जानें आज का Weather Update