Bomb Threat News: चेन्नई-मुंबई इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर से मंगलवार को हड़कंप मच गया. फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई. इसके अलावा कई हवाईअड्डों पर भी बम होने की जानकारी दी गई.
चेन्नई से मुंबई जा रहे इंडिगो के एक विमान में मंगलवार रात 10:24 बजे बम होने की धमकी मिली. इसके बाद विमान को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.
लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने इसकी गहन जांच की. इस विमान (6E 5149) में 196 यात्री और 7 क्रू मेंबर्स सवार थे.
घटना के बारे में इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा, ”सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया. यात्रियों को उतारने के बाद जांच में सुरक्षा एजेंसियों को पूरा सहयोग दिया गया. सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस लौटा दिया गया” टर्मिनल क्षेत्र।” अंदर ले लिया जाएगा.”
आपको बता दें कि मंगलवार (19 जून 2024) को CSMIA समेत देशभर के 41 हवाईअड्डों पर बम की धमकी वाले E-mail मिले थे. हालाँकि, ये सभी धमकियाँ झूठी साबित हुईं. मीडिया ने मुंबई एयरपोर्ट सूत्रों के हवाले से बताया कि इन धमकियों का हवाई सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा.
सभी हवाईअड्डों को मिले ईमेल में लगभग यही संदेश लिखा था. मैसेज में बोला गया, “हैलो, हवाईअड्डे में बम छिपाए गए हैं। बम जल्द ही फट जाएंगे. आप सभी लोग मर जाएंगे.” इन झूठे धमकी भरे E-mail के पीछे “KNR” नामक एक ऑनलाइन ग्रुप का हाथ होने का संदेह है.
इससे पहले 3 जून को दिल्ली-मुंबई के बीच उड़ान भरने वाली अकासा एयर की फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया. 2 जून को, पेरिस-मुंबई मार्ग पर चलने वाली विस्तारा की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिली, जिसके बाद उसके आगमन से पहले मुंबई हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।1 जून को चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में भी बम होने की धमकी मिली थी. उस विमान में उस वक्त 172 यात्री सवार थे. धमकी के बाद विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों में मुंबई के करीब 60 अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इनमें निजी और सरकारी दोनों अस्पताल शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “ईमेल मिलने के बाद अस्पतालों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया और गहन जांच की गई। ईमेल में कहा गया था कि बम बिस्तरों के नीचे और शौचालयों में रखे गए थे। अस्पतालों में तत्काल ऑपरेशन किया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ।” कहीं भी पाया गया.”
Also read..