• होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी के विमान पर मिली आतंकी हमले की धमकी, मुंबई पुलिस के पास आई किसकी कॉल?

PM मोदी के विमान पर मिली आतंकी हमले की धमकी, मुंबई पुलिस के पास आई किसकी कॉल?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस को एक फोन कॉल के जरिए यह चेतावनी दी गई थी कि पीएम मोदी के विमान को आतंकवादी निशाना बना सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस समय फ्रांस और अमेरिका की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।

PM Modi AirCraft Got Terror Threat,
  • February 12, 2025 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस को एक फोन कॉल के जरिए यह चेतावनी दी गई थी कि पीएम मोदी के विमान को आतंकवादी निशाना बना सकते हैं। यह कॉल 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आई, जिसके बाद जांच शुरू की गई।

चेंबूर से आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया। जांच के दौरान पुलिस ने चेंबूर इलाके से धमकी देने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। हालांकि पुलिस ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी इस समय फ्रांस और अमेरिका की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। बुधवार यानी आज से उनकी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा शुरू होनी है। ऐसे में इस तरह की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस को पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर धमकी मिली हो। दिसंबर 2024 में भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर आईएसआई एजेंटों से जुड़े बम हमले की साजिश का दावा किया गया था। इससे पहले, कांदिवली निवासी 34 वर्षीय शीतल चव्हाण को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर पीएम मोदी पर हमले की धमकी दी थी।

हालांकि पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है और उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: छोटी बच्ची को आया गुस्सा, बाबा बागेश्वर को लगाई डांट, बोल दिया कुछ ऐसा…