नई दिल्ली: अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं.इस बीच मंगलवार को उन्होंने सिख समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत में इस बात की लेकर लड़ाई चल रही है कि एक सिख को पगड़ी और कड़ा पहनने दिया जाए या फिर नहीं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत में एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है.
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी भड़क गई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा हैं.
आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचना भी मत! अमेरिका में राहुल के बयान पर चिराग ने दी चेतावनी