नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्तीय वर्ष 2023 का बजट पेश करेंगी। ये वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट होगा और 2024 के आम चुनावों से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट। अगले साल देशभर में लोकसभा चुनाव भी होने वाले है, ऐसे में चुनाव के नजरिए से भी इस बजट को महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।
पिछले बजट में कई बड़े ऐलानों में से एक डिजिटल करेंसी का ऐलान भी किया गया था। ऐसे में इस बार भी डिजिटल करेंसी को लेकर सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। आइए जानते हैं कि अब तक डिजिटल करेंसी को लेकर केंद्र सरकार ने क्या क्या किया है ?
पिछले बजट में हुआ था ऐलान
पिछले बजट सत्र के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने डिजिटल करेंसी शुरू करने का ऐलान किया था। तब उन्होंने कहा था कि आरबीआई की गाइडलाइन पर इस करेंसी को तैयार किया गया है। बता दें, एक दिसंबर 2022 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के चार शहरों मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में इसे लागू भी कर दिया हैं। इसके अलावा आरबीआई ने खुदरा डिजिटल रुपया भी लॉन्च किया है, जिसे एक परियोजना के तहत विभिन्न व्यापारी समूह के बीच शुरू किया गया है, जिसमें चार बैंकों भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के जरिए ग्राहक और व्यापारी इसका लेन देन कर सकते है। यह लेनदेन पर्सन टू पर्सन और पर्सन टू मर्चेंट दोनों के बीच किया जा सकता है।
भरोसा और सुरक्षा से लैस ई -रुपया
आरबीआई ने 29 नवंबर 2022 को कहा था कि फिलहाल एक दिसंबर को लागू किए गए खुदरा डिजिटल रुपये का परीक्षण किया जाएगा। यह ई-रुपया भौतिक मुद्रा की तरह ही भरोसे, सुरक्षा और अंतिम समाधान जैसी खूबियों से लैस हैं। पायलट प्रोजेक्ट की मदद से वास्तविक समय में डिजिटल रुपये के निर्माण, वितरण और खुदरा उपयोग की पूरी प्रक्रिया की मजबूती से परीक्षण किया जा रहा है।
कैसे किया जाएगा इस्तेमाल
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ब्लॉकचेन जैसी तकनीक पर आधारित करेंसी है। जहां खुदरा डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल वित्तीय संस्थाएं करेंगी, वहीं रिटेल करेंसी का उपयोग आम आदमी कर पाएंगे। भारतीय करेंसी का डिजिटल स्वरूप ई रुपया को फिलहाल चार बैंकों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। यह करेंसी इन बैंकों की ओर से उपलब्ध एप्स में सुरक्षित रहेगी, यूजर्स बैंको की ओर से उपलब्ध एप्स, मोबाइल फोन और डिवाइस में स्टोर्ड डिजिटल वॉलेट के माध्यम से ई-रुपये के साथ लेने-देन कर पाएंगे।
Budget 2023: निर्मला सीतारमण करेंगी पांचवा बजट पेश, वित्त मंत्री से ये हैं पांच बड़ी उम्मीदें
Tags