Advertisement · Scroll to continue
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस आदमी ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, ब्रिटेन थर्राया…

इस आदमी ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, ब्रिटेन थर्राया…

दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें आने वाले समय का आभास हो जाता है. इन्हीं में से एक हैं निकोलस औजुला हैं जिन्होंने कहा है कि इस साल के मध्य तक तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है.

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
Nicolas Aujula
  • January 24, 2025 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: कहते हैं कि भविष्य कोई नहीं जानता. कल क्या होगा ये कोई नहीं जानता. लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें आने वाले समय का आभास हो जाता है. ऐसे लोगों को भविष्यवक्ता कहा जाता है. बाबा वेंगा की भविष्वाणी अब तक सच हुई है इसलिए जब भी भविष्य की बात आती है ऐसी शख्सियतें बरबस याद आती हैं.

इनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. युद्ध हो या महामारी, कई भविष्यवाणियां सच होती हैं और लोगों को प्रभावित करती हैं. बाबा वेंगा की 2025 की भविष्यवाणी तो हर कोई जानता है. आज हम आपको एक ऐसे शख्स की भविष्यवाणी बताने जा रहे हैं जिसकी जुबान पर दो बार सरस्वती विराजी हैं.

Advertisement · Scroll to continue

बाबा वेंगा से कम नहीं

भविष्यवाणी के मामले में एक और शख्स है जो बाबा वेंगा से किसी मामले में कम नहीं है. इनका नाम है- निकोलस औजुला. इनकी उम्र फिलहाल 38 साल है. निकोलस औजुला खुद को भविष्यवक्ता कहते हैं. उनकी भविष्यवाणी का नमूना दुनिया दो-तीन बार देख चुकी है. निकोलस ने कोविड-19 महामारी, ट्रंप की जीत और ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन की भविष्यवाणी की थी. अब निकोलस ने 2025 के लिए कई डरावनी और भयावह भविष्यवाणियां की हैं। उन्होंने 2025 के मध्य में तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की है। निकोलस ने कहा है कि इस दौरान ‘मानवता को शर्मसार करने वाली हिंसा और बुराई’ देखने को मिल सकती है।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक लंदन के इस हिप्नोथेरेपिस्ट ने अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए खूब नाम कमाया है। उन्होंने कोविड-19 महामारी, नोट्रे डेम में आग और ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। 2024 के लिए उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की जीत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव की सही भविष्यवाणी की थी। साल के अंत तक ये दोनों ही बातें सच साबित हुई हैं।

निकोलस औजुला ने की भविष्यवाणी

38 साल के निकोलस औजुला ने भविष्यवाणी की है कि तीसरा विश्व युद्ध साल के मध्य तक शुरू हो सकता है। 2025 एक ऐसा साल होगा जब दुनिया में करुणा की कमी होगी। हम धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर एक-दूसरे के प्रति मानवीय क्रूरता और हिंसा की भयावह घटनाएं देखेंगे। यह पहली बार नहीं है जब किसी भविष्यवक्ता ने तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की हो। बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस जैसी मशहूर हस्तियों ने भी वैश्विक युद्धों के बारे में ऐसी ही भविष्यवाणियां की हैं। निकोलस ने इस वर्ष विनाशकारी बाढ़ और ब्रिटेन के लिए मुश्किल समय की आशंका व्यक्त की है।

 

यह भी पढ़ें :-

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आज बनेंगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, संगम में करेंगी पिंडदान

अक्षय कुमार ने डबल कीमत पर बेचा मुंबई का अपार्टमेंट, स्काई फोर्स को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

अमूल दूध पीने वालों के लिए राहत भरी खबर, 1 रुपये प्रति लीटर कम की गई कीमतें