नई दिल्ली: दुनिया के कई देश बढ़ती जनसंख्या की समस्या से जूझ रहे हैं. भारत भी इन्हीं देशों में से एक है, जहां की आबादी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां कम आबादी होने के बावजूद कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि वहां की आबादी बूढ़ी हो रही है और वहां काम करने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं. इसी बीच एक खबर सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कम आबादी वाले एक देश ने विदेशी लड़कों को ब्रीडिंग वीजा देना शुरू कर दिया है, जिसका मकसद ये है कि ये लोग यहां आएं और बच्चे पैदा करें.
ये खबर जापान से आ रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि जापान ने अपने वीजा नियमों में बदलाव किया है ताकि विदेशी युवक जापान आकर बच्चे पैदा कर सकें. इसे ‘ब्रीडिंग वीजा’ नाम दिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई खबरें ऐसे दावों के साथ पोस्ट की जा रही हैं. जापानी मीडिया के मुताबिक, बच्चे पैदा करने के लिए वीजा नियमों का दावा करने वाली खबरें सच नहीं हैं. बल्कि ये सच है कि जापान ने अपने वीज़ा नियमों में बदलाव किया है. वो भी इसलिए ताकि जापान में विदेशी कामगारों की संख्या बढ़ाई जा सके और ज्यादा से ज्यादा युवा पुराने जापान में आकर अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे सकें. क्योंकि जापान में लगभग 29.1 प्रतिशत लोग बुजुर्ग आबादी से आते हैं. ऐसे में जापान में युवाओं की भारी कमी है.
What Women Want Vs. What Men Want 🤣 #kpop #korea #japan https://t.co/wpKfyqm6yH pic.twitter.com/1H1eYuN5Qi
— aTarabyte (@AtaraByte) June 14, 2024
जापानी मीडिया के मुताबिक, नए वीजा नियमों के अनुसार जापान में रहने के वीजा को 5 साल तक बढ़ा दिया गया है. ताकि अधिक से अधिक लोग यहां अपना समय बिता सकें और जापान में काम कर सकें. जापान की जनसंख्या लगातार गिर रही है. जिसका मुख्य कारण जापान के जनसंख्या नियम हैं. ऐसे में जापान में जन्म दर काफी कम हो गई है और बुढ़ापा बढ़ गया है. 2024 तक जापान की जनसंख्या लगभग 126 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है और यह आंकड़ा लगातार गिर रहा है।
Also read….
विश्व में हर वर्ष सबसे अधिक लोग किस धर्म में परिवर्तित होते हैं? कौन सा रिलिजन सबसे तेजी से बढ़ रहा