दुनिया में प्रदूषण पर छपी एक ताजा रिपोर्ट में भारत की भागीदारी में कई कमी देखने को नहीं मिली है दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 शहर भारत में हैं। असम का बर्नीहाट पहले नंबर पर है। स्विम वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी IQ AIR की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 के मुताबिक, दिल्ली वैश्विक स्तर पर सबसे प्रदूषित राजधानी शहर बनी हुई है .
नई दिल्ली : दुनिया में प्रदूषण पर छपी एक ताजा रिपोर्ट में भारत की भागीदारी में कोई कमी देखने को नहीं मिली है दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 शहर भारत में हैं। असम का बर्नीहाट पहले नंबर पर है। स्विम वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी IQ AIR की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 के मुताबिक, दिल्ली वैश्विक स्तर पर सबसे प्रदूषित राजधानी शहर बनी हुई है , जबकि भारत 2024 में दुनिया का पांचवां सबसे प्रदूषित देश रहा। हालांकि साल 2023 में ये तीसरे स्थान पर था। अब सवाल है यह कि वायु प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम पर्याप्त हैं ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है, जाने क्या है नतीजे ……
1 विश्व के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 6 भारत के हैं.. भारत में वायु प्रदूषण गंभीर समस्या बनता जा रहा है ?
हाँ 89.00 %
नहीं 09.00 %
कह नहीं सकते 02.00 %
2 वायु प्रदूषण से आपको किस तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही हैं ?
जल्दी सांस फूलना 58.00 %
हाई ब्लड प्रेशर 08.00 %
कैंसर 09.00 %
कह नहीं सकते 25.00 %
3 वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए ?
सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना 27.00 %
औद्योगिक प्रदूषण कम करना 14.00 %
पराली जलाने से रोकना 16.00 %
पेड़ लगाने के लिए जागरुकता 41.00 %
कह नहीं सकते 02.00 %
4 आप वायु प्रदूषण से बचने के लिए क्या उपाय करते हैं ?
मास्क का प्रयोग 60.00 %
घर के अंदर रहना 21.00 %
एयर प्प्यूरीफ़ायर का इस्तेमाल 13.00 %
कह नहीं सकते 06.00 %
5 वायु प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम पर्याप्त हैं ?
हाँ 47.00 %
नहीं 51.00 %
कह नहीं सकते 02.00 %
Read Also…