• होम
  • देश-प्रदेश
  • अगले 48 घंटों में दिल्ली NCR में होगी बारिश, गुजरात में लू का कारण अलर्ट जारी, जानें आज का Weather Update

अगले 48 घंटों में दिल्ली NCR में होगी बारिश, गुजरात में लू का कारण अलर्ट जारी, जानें आज का Weather Update

दिल्ली एनसीआर में मौसम तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में बारिश हो सकती है। खासकर होली के दिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 13 से 16 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

Weather Forecast 13 march 2025
  • March 13, 2025 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम तेजी से बदल रहा है. मार्च महीने की शुरुआत से गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. हालांकि अब शहर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में बारिश हो सकती है। खासकर होली के दिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही IMD के अनुसार, आने वाले 3-4 दिनों में दिल्ली के तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। वहीं गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

कहां-कहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 13 से 16 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसी दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश के आसार हैं, जबकि 14-15 मार्च को राजस्थान में भी बारिश हो सकती है।

चक्रवाती तूफान का इन राज्यों में दिखेगा असर

एक चक्रवाती तूफान पूर्वी बांग्लादेश और असम के आसपास सक्रिय है, जिससे अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 13 से 15 मार्च के बीच गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 13 मार्च को तेज आंधी और बिजली गिरने के आसार हैं। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। इस कारण तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।

गुजरात में लू की चेतावनी

मौसम विभाग ने 13 मार्च को गुजरात के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा, 14 से 16 मार्च के दौरान झारखंड और 16 मार्च को पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों में भी लू की स्थिति बन सकती है। हालांकि मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान में मामूली वृद्धि होगी, लेकिन इसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: भद्रा काल में नहीं होगा तो कब कर सकते हैं होलिका दहन, जानें कब शुभ मुहूर्त