Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ जाएगा… राज-उद्धव के साथ आने की खबरों पर सर्वे में बोले लोग

महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ जाएगा… राज-उद्धव के साथ आने की खबरों पर सर्वे में बोले लोग

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने की संभावनाएं बनती हुईं नजर आ रही हैं। शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने इस ओर इशारा भी किया है। वहीं, उद्धव ठाकरे ने भी कह दिया है कि मेरी ओर से उनसे कभी कोई झगड़ा नहीं था। इस बीच iTV नेटवर्क ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने की खबरों पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...

Uddhav Thackeray-Raj Thackeray
inkhbar News
  • April 19, 2025 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सियासी बदलाव देखने को मिल सकता है। ठाकरे ब्रदर्स फिर से एक हो सकते हैं, दोनों ओर से ऐसे संकेत मिले हैं। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने की संभावनाएं बनती हुईं नजर आ रही हैं। शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने इस ओर इशारा भी किया है। वहीं, उद्धव ठाकरे ने भी कह दिया है कि मेरी ओर से उनसे कभी कोई झगड़ा नहीं था।

इस बीच iTV नेटवर्क ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने की खबरों पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1-महाराष्ट्र में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने साथ आने के संकेत दिए हैं… आप की राय?

साथ आने का समर्थन- 62%
साथ नहीं आना चाहिए- 35%
कह नहीं सकते- 3%

2-राज और उद्धव के साथ आने से महाराष्ट्र की राजनीति में कोई बड़ा बदलाव आएगा?

हां- 61%
नहीं- 36%
कह नहीं सकते- 3%

3-राज-उद्धव का ये गठबंधन टिकाऊ होगा या फिर ये मराठा वोटों की पॉलिटिक्स है?

हां- 68%
नहीं- 29%
कह नहीं सकते- 3%

4- MNS-शिवसेना साथ आए तो महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हमले और बढ़ेंगे?

हां- 51%
नहीं- 36%
कह नहीं सकते- 13%

यह भी पढ़ें-

बड़े होनहार निकले अरविंद केजरीवाल के दामाद संभव जैन, नौकरी के साथ-साथ बिजनेस में भी जमा रहे सिक्का