नई दिल्ली: बुधवार (8 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ऐप बेस्ड टैक्सियों पर बैन लगेगा। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के लिए आदेश है कि ऐप बेस्ड रजिस्ट्रेशन वाली दूसरे राज्यों से आने वाली टैक्सियों पर बैन लगाया जाए। कोर्ट ने ट्रांसपोर्ट विभाग को ये आदेश दिया गया है।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन स्कीम की इफेक्टिवनेस को शिकागो की यूनिवर्सिटी और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने मिलकर अध्ययन किया है और इसके नतीजे को हम सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई में पेश करेंगे।
साथ ही मंत्री ने कहा कि ऑड-ईवन स्कीम को लागू करने से क्या फायदा होगा, ट्रांसपोर्ट विभाग को इसकी स्टडी कर के एक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है। यह भी कोर्ट के सामने पेश की जाएगी। इसके बाद कोर्ट का जो भी फैसला होगा, हम उसको लेकर आगे बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें: Elon Musk: एलन मस्क ने डिलीट किया डीपफेक वीडियो शेयर करने वाला एक्स अकाउंट
गोपाल राय ने यह भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होनी है।