• होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल से लेकर अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई में आई कमी, सपा सुप्रीमो ने प्रशासन पर उठाए सवाल

प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल से लेकर अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई में आई कमी, सपा सुप्रीमो ने प्रशासन पर उठाए सवाल

प्रयागराज में महाकुंभ के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महाकुंभ में देश के कोने-कोने से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस कारण शहर में बीते कई दिनों से भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, परंतु अब इसका असर काफी देखने को मिल रहा है।

Prayagraj
inkhbar News
  • February 10, 2025 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महाकुंभ में देश के कोने-कोने से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस कारण शहर में बीते कई दिनों से भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, परंतु अब इसका असर काफी देखने को मिल रहा है। शहर में अब जरुरी सामान की कमी हो रही है और शहर में पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने के सामने व अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई नहीं हो पा रही है।

जरूरी चीजों की सप्लाई में कमी

जानकारी के अनुसार प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इसके कारण भारी मालवाहक वाहनों की लंबी-लंबी कतारे जिले की सीमा पर लग गई हैं। कई टैंकर रास्ते में जाम में फंस गए हैं, जिसके कारण ये वाहन भी शहर तक सामानों को नहीं पहुंचा पा रहे हैं। हालात ये हैं कि अब धीरे-धीरे शहर में पेट्रोल डीजल की कमी होने लगी है। कई पेट्रोल पंप खाली होने की कगार पर आ गए हैं। इसके अलावा लोगों को पेट्रोल पंप से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। शहर में अब जरूरी सामान की कमी हो रही है और पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने के सामने व अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में तमाम जरूरी सामान के साथ खाद्य पदार्थों की भी कमी हो सकती है।

वाहन ठप हो गए हैं

जाम के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल की कमी के कारण उनके वाहन ठप हो गए हैं जिसके चलते उन्हें आने-जाने में भी परेशानी हो रहा है। इसको लेकर पेट्रोल पप मालिकों का कहना है कि टैंकर रास्ते में जाम में फंसे होने की वजह से यहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। परेशानी सिर्फ पेट्रोल और डीजल तक ही सीमित नहीं है अब कच्चे माल की कमी भी हो रही है।

अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल

महाकुंभ में लगे महाजाम की स्थिति को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रशासन पर कुंभ में परेशान हो रहे श्रद्धालुओं को लेकर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों को भीषण जाम के कारण न तो खाने-पीने का सामान मिल पा रहा है और न ही अन्य कोई सुविधाएं। लोग एक जगह से दूसरी जगह भटकने को मजबूर हो गए हैं। प्रयागराज स्थित नैनी औद्योगिक क्षेत्र में माल वाहक वाहनों के नहीं आ पाने के वजह से उद्योगों में कच्चा माल नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे उद्यमियों में निराश देखने को मिल रही है। उन्होंने इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस और तमाम बड़े अधिकारियों से भी गुहार लगाई है कि इस समस्या से किसी तरह निजात दिलाई जाए ताकि उनकी मालवाहक गाड़ियां उद्योगों तक आ सकें और उन्हें कच्चा माल मिल सके।

Also Read…

आज कार्यक्षेत्र में आएगी चुनौती, धैर्य से लेना होगा काम, इन राशियों के निजी जीवन में आएंगे उतार-चढ़ाव, जानिए कैसा होगा आपका दिन