November 10, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मतगणना शुरू होने से आधे घंटे पहले ही रुझान बता दिया… न्यूज चैनलों पर बरसे मुख्य चुनाव आयुक्त
मतगणना शुरू होने से आधे घंटे पहले ही रुझान बता दिया… न्यूज चैनलों पर बरसे मुख्य चुनाव आयुक्त

मतगणना शुरू होने से आधे घंटे पहले ही रुझान बता दिया… न्यूज चैनलों पर बरसे मुख्य चुनाव आयुक्त

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : October 15, 2024, 9:33 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार-15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक सवाल का जवाब देते हुए न्यूज चैनलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना साढ़े 8 बजे से शुरू हुई. लेकिन न्यूज चैनलों ने 8 बजे से ही रुझान बताने शुरू कर दिए.

8 अक्टूबर को आए थे परिणाम

बता दें कि 8 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. हरियाणा में जहां बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला और वो लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने का जा रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ.

महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव कब?

चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होगा. इसके बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. वहीं, झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को यानी दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 नवंबर को महाराष्ट्र के साथ यहां चुनावी नतीजे आएंगे. बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा की सीटें हैं.

यह भी पढ़ें-

महायुति या महाअघाड़ी! कौन जीतेगा महाराष्ट्र चुनाव… iTV सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन