मुंबई: महाराष्ट्र के सबसे ताकतवार राजनीतिक परिवार माने जाने वाले ठाकरे परिवार में नई कलह देखने को मिली है. पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर 10 अगस्त की देर रात हमला हुआ. बताया जा रहा है कि यह हमला महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने किया है. मनसे उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी है. जिसके बाद अब राज्य में नई सियासी जंग शुरू हो गई है.
जानकारी के मुताबिक इस हमले के बाद पुलिस ने 20 से ज्यादा मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि मनसे कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के काफिले पर गोबर, चूड़ियां, नारियल और टमाटर फेंक कर हमला किया है. उद्धव ठाणे के गडकरी हॉल में पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन पर हमला किया गया.
वहीं, इस घटना पर शिवसेना (UBT) के नेता और कार्यकर्ता भड़क गए हैं. उद्धव की पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा है कि दिल्ली के इशारे पर यह हमला कराया गया है. उन्होंने इसे लेकर इशारों-इशारों में अमित शाह पर हमला बोला. राउत ने कहा कि दिल्ली का अहमद शाह अब्दाली (अमित शाह) महाराष्ट्र में अराजकता फैलाना चाहता है. इसीलिए वह लोगों की सुपारी दे रहा है. इसके साथ ही राउत ने कहा कि आपका (MNS कार्यकर्ताओं) राजनीतिक उपयोग किया जा रहा है और कुछ नहीं.
उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे पर बीजेपी ने कसा तंज,कहा खाली हाथ लौटे