तमिलनाडु:
चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मायलापुर में शनिवार रात में उस वक्त हलचल बढ़ गई जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सब्जी खरीदने पहुंच गईं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने न सिर्फ सब्जी की खरीददारी की, साथ में विक्रेताओं से बातचीत भी की। निर्मला सीतारमण के ऑफिस के ट्विटर हैंडल से वित्त मंत्री के सब्जी खरीदने वाला वीडियो शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
केंद्रीय वित्त मंत्री के सब्जी खरीदने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वित्त मंत्री एक दुकान पर रूकती हैं और टोकरी उठाकर सब्जियां खरीदना शुरू कर देती हैं। इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वित्त मंत्री ने आफिस के ट्वीट को रि-ट्वीट भी किया है।
During her day-long visit to Chennai, Smt @nsitharaman made a halt at Mylapore market where she interacted with the vendors & local residents and also purchased vegetables. pic.twitter.com/emJlu81BRh
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) October 8, 2022
रूपयों के लेकर वित्त मंत्री ने ये कहा था
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूपये में तेजी से हो रही गिरावट के पीछे के कारणों को बताया था। डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहे रूपये पर उन्होंने कहा था कि दुनिया की बाकी मुद्राओं की तुलना में रूपया अधिक मजबूती से खड़ा है। निर्मला सीतारमण ने आगे बताया कि रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है।
अस्थिरता से बची हुई है भारत की मुद्रा
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा था कि दुनिया नें यदि कोई मुद्रा उतार-चढ़ाव और अस्थिरता से बची हुई है तो वह भारतीय मुद्रा है। उन्होंने बताया कि बाकी अन्य मुद्राओं में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारत की मुद्रा बहुत अच्छी स्थिति में है। रूपये ने बहुत अच्छी वापसी की है। हम अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच अच्छी पकड़ बनाई है।
यह भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव