• होम
  • देश-प्रदेश
  • तमिल सरकार ने बजट में लिया बड़ा फैसला, हटा दिया रुपए का सिंबल ₹, केंद्र से सीधे लिया पंगा!

तमिल सरकार ने बजट में लिया बड़ा फैसला, हटा दिया रुपए का सिंबल ₹, केंद्र से सीधे लिया पंगा!

तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने राज्य बजट में बड़ा फैसला लिया है। केंद्र से चल रही भाषा विवाद के बीच बजट से ₹ का सिंबल बदलकर तमिल में 'ரூ' कर दिया है।

MK Stalin
  • March 13, 2025 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली। तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने राज्य बजट में बड़ा फैसला लिया है। केंद्र से चल रही भाषा विवाद के बीच बजट से ₹ का सिंबल बदलकर तमिल में ‘ரூ’ कर दिया है। स्टालिन सरकार ने 2025-26 के बजट में ‘₹’ का सिंबल ‘ரூ’ में बदल दिया है। यह तमिल लिपि का ‘रु’ है।

केंद्र और राज्य में बढ़ा टकराव

आपको बता दें कि केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार के बीच में पिछले कई महीनों से भाषा को लेकर विवाद चल रहा है। केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति के तहत ट्राय लैंग्वेज पॉलिसी लागू करना चाहती है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी और स्थानीय तमिल भाषा शामिल है। तमिल सरकार हिंदी भाषा लागू करने के खिलाफ है। सीएम स्टालिन का कहना है कि ऐसा करके केंद्र हिंदी हम पर थोपना चाहती है।

संसद में हुआ तकरार

तमिलनाडु में समय ट्राय लैंग्वेज को लेकर विवाद चल रहा है। सीएम MK स्टालिन और केंद्र के बीच नई शिक्षा नीति पर तकरार हो रहा है। संसद के बजट सत्र में इसे लेकर खूब हंगामा हुआ। बजट सत्र के पहले दिन DMK सांसद नई शिक्षा नीति का विरोध कर रहे थे। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पहुंचकर उन्होंने नारेबाजी भी की।

 

होली-जुमे को लेकर पूरा भारत अलर्ट, ढक गईं सारी मस्जिदें, चारों तरफ उतरी फ़ोर्स, हिंदू-मुस्लिम सबकी बढ़ी धुकधुकी

हवा में ही मिसाइल मार गिरायेगा भारत, तेजस MK1 से अस्त्र का सफल परीक्षण, अब नहीं तोड़ पाएगा कोई INDIA का चक्रव्यूह

 

 

Tags

MK Stalin