September 9, 2024
  • होम
  • Swati Maliwal Assault: स्वाति मालीवाल संग मारपीट पर पूर्व पति नवीन जयहिंद का बयान, केजरीवाल सरकार को लेकर कही ये बात

Swati Maliwal Assault: स्वाति मालीवाल संग मारपीट पर पूर्व पति नवीन जयहिंद का बयान, केजरीवाल सरकार को लेकर कही ये बात

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : May 17, 2024, 12:58 pm IST

नई दिल्ली। Swati Maliwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के निजी सचिव बिभव कुमार द्वारा मारपीट और बदसलूकी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, इस मामले पर राजनीति भी तेज होती जा रही है। जिसके बाद अब इस मामले में राज्यसभा सांसद मालीवाल के साथ ‘दुर्व्यवहार’ पर उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद ने अपना आक्रोश जाहीर करते हुए आप नेता संजय सिंह पर हमला बोला है।

क्या कहा नवीन जयहिंद ने?

वहीं इस मामले पर स्वाति मालिवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सांसद संजय सिंह, अगर आप वाकई स्वाति को अपनी बहन मानते हैं तो उसे उसके घर की बजाय पुलिस स्टेशन लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि कायर गीदड़ों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। उनको कार्रवाई करनी चाहिए।

स्वाति की मेडिकल जांच हुई

घटना के तीन दिन बाद गुरुवार को स्वाति मालीवाल ने अपने सरकारी आवास पर पुलिस अधिकारियों को बुलाकर बयान दर्ज कराए। लगभग साढ़े चार घंटे तक उन्होंने पुलिस अधिकारियों को घटना के बारे में बताया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। इसके बाद मालीवाल को गुरुवार रात दिल्ली एम्स ले जाया गया। खबरों के मुताबिक, आप सांसद मेडिकल चेकअप के लिए एम्स पहुंची थी। सुबह लगभग 03.40 बजे उनको एम्स अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया।

बीजेपी हुई हमलावर

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आखिरकार स्वाति मालीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है तथा उन्होंने पुलिस को अपनी शिकायत में इस बात की जानकारी दी। बता दें कि पुलिस ने बिभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल से मैं केवल एक सवाल पूछना चाहता हूं। जब ऐसा स्वाति मालीवाल के साथ आपके घर पर घटना हुई तथा आप उस समय घर में मौजूद थे, आपने एक महिला के साथ ऐसा क्यों होने दिया?

यह भी पढ़ें-

Swati Maliwal: मालीवाल के साथ उस दिन क्या हुआ था, किसलिए गईं थी, जानिए पूरी कहानी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन