नई दिल्लीः उनके डायलॉग्स बेहद दमदार हैं तो अपनी अदाकारी से उन्होंने तमाम लोगों को कायल बनाया है. बात हो रही है सनी देओल की, जिनका आज जन्मदिन है. बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल आज 19 अक्तूबर को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। सनी इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर लगातार […]
नई दिल्लीः उनके डायलॉग्स बेहद दमदार हैं तो अपनी अदाकारी से उन्होंने तमाम लोगों को कायल बनाया है. बात हो रही है सनी देओल की, जिनका आज जन्मदिन है. बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल आज 19 अक्तूबर को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। सनी इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों चर्चाओं में बने हुए हैं। उन्होंने ‘गदर 2’ से अपनी धामकेदार एन्ट्री की है। सनी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से की थी। रोमांटिक फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सनी की इमेज बाद में एक्शन और एक गुस्सैल हीरो की बन गई। आज उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ बातों के बारे में जानते हैं।
‘गदर’ के बाद करियर में आ गया था ब्रेक
फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस को दहलाने वाले सनी देओल ने अपने करियर में तमाम बेहतरीन फिल्मो में अभिनय किया है . इनमें बेताब, डर, दामिनी, बॉर्डर, घायल, घातक, जिद्दी और सलाखें आदि फिल्मो की लिस्ट लाइन में हैं. आप यह बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि वर्ष 2001 में फिल्म गदर से पूरी दुनिया में धूम मचाने के बाद सनी देओल का करियर पूरी तरह थम गया था. इसके बाद उन्होंने मां तुझे सलाम, भगत सिंह, लकीर, रोक सको तो रोक लो, तीसरी आंख जैसी तमाम फिल्में कीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में अपना कमाल नहीं दिखा पाई , अब गदर 2 से सनी देओल ने एक बार फिर अपना आगाज किया है.सनी देओल की पहचान बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो के तौर पर होती है। एक्टिंग के बाद सनी देओल राजनीति में भी आ चुके हैं। उन्होंने साल 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गुरदासपुर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे। ‘गदर 2’ अभिनेता बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से हैं, जिन्हें 90 के दौर में एक्शन करते देख दर्शक पागल हो जाते थे। सनी देओल ने अपने काम की बदौलत करोड़ों रुपये की रियासत खड़ी कर दिखाया है।
गुप चुप तरीके से करली थी शादी
सनी देओल ने साल 1984 में पूजा से इंग्लैंड में शादी की थी। दोनों ने बड़े ही गुपचुप तरीके से यह शादी रचाई गई थी। इनकी शादी का खुलासा बहुत बाद में हुआ था। बता दें कि सनी की पत्नी पूजा की मां जून साराह महल ब्रिटिशर थीं। ब्रिटिश रॉयल फैमिली से उनका ताल्लुक था। उनकी पत्नी पूजा को लिंडा देओल के नाम से भी जाना जाता है। सनी से शादी होने के बाद लिंडा ने अपना नाम बदलकर पूजा कर लिया था। हालांकि, करियर के चक्कर में सनी ने इस शादी को काफी समय तक छिपा कर रखा. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक फिल्म में सनी देओल अपनी पत्नी पूजा के साथ भी दिखाई दे चुके हैं. इस फिल्म का नाम हिम्मत था.