नई दिल्ली: बॉलीवुड जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का निधन हो गया है. अनिल अरोड़ा ने बुधवार को छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है.
यह खबर मिलने के बाद से मलायका का परिवार और उनके जानने वाले सदमे में हैं. हर कोई इस बात से हैरान है कि आखिर मलाइका के पिता ने उनकी जिंदगी खत्म करने जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया. मालूम हो कि अनिल अरोड़ा कुछ दिनों से बीमार थे. आत्महत्या से पहले उनके मन में क्या चल रहा था, इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. अनिल अरोड़ा ही नहीं पूरे देश में आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं.
उनका ये कदम उनके करीबी भी नहीं समझ पा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि लोग आत्महत्या क्यों करते हैं. कैसे समझें कि आत्महत्या से पहले उनके मन में क्या चल रहा है… विशेषज्ञों का कहना है कि आत्महत्या करने का विचार किसी प्रकार की मानसिक बीमारी नहीं है.
इसके पीछे कई कारण हैं जैसे डिप्रेशन, तनाव, बाइपोलर डिसऑर्डर, पर्सनैलिटी डिसऑर्डर और किसी अचानक घटना का दिमाग पर असर. इस समस्या से पीड़ित लोग अक्सर उदास रहते हैं और उनके मन में हर समय नकारात्मक विचार आते रहते हैं. कई बार ये लोग खुद को इतना असहाय महसूस करते हैं कि उनके मन में आत्महत्या के विचार आने लगते हैं.