नई दिल्ली। TMC vs BJP: ईद के मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुस्लिम भाइयों से शांत रहने को कहा है। बता दें कि कोलकाता में रेड रोड पर आयोजित ईद समारोह में ममता बनर्जी ने मंच पर मौजूद मुस्लिम भाइयों से कहा कि दंगों में भी रहें शांत, नहीं तो NIA गिरफ्तार कर लेगी। ममता ने आगे कहा कि कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप शांत रहे। उन्होंने कहा कि हम उनको दंगा नहीं करने देंगे। अगर आप शांत नहीं रहेंगे तो वो लोग NIA को भेज देंगे और NIA गिरफ्तार कर लेगी।
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं हेट स्पीच नहीं जानती। उन्होंने कहा कि मुझे सीएए नहीं चाहिए। मैं मरने के लिए तैयार हूं, लेकिन सीएए लागू करने की इजाजत नहीं दूंगी। उन्होंने कहा कि मैं मौत से नहीं डरती, मौत मुझसे डरती है। कुछ लोग हमें डराने का प्रयास कर रहे हैं। ममता ने पूछा कि 130 करोड़ के देश में आप कितनों को जेल में डालोगे? साथ ही अल्लामा इक़बाल के शेर को पढ़ते हुए ममता ने आगे कहा कि ‘खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है’. उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा सर्व धर्म सम भाव की है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे नहीं चाहिए NRC, मुझे नहीं चाहिए CAA, मुझे नहीं चाहिए यूनिफॉर्म सिविल कोड। ममता ने आगे कहा कि हम UCC, NRC तथा CAA स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम नागरिक नहीं हैं तो आप भी नागरिक नहीं हैं। मैं चाहती हूं कि सभी धर्म एक ही जगह पर हों। उन्होंने कहा कि यदि आप मुझसे लड़ना चाहते हैं, तो आप मुझे जेल भेज सकते हैं, लेकिन आप मुझे रोक नहीं सकते हैं।
इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से टीएमसी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें वोट दीजिये, नहीं तो आपका नाम अयोग्य घोषित हो जाएगा। भारत का क्या होगा हम देखेंगे, लेकिन बंगाल में भाजपा विरोधी वोट बिखरना नहीं चाहिए। ममता ने कहा कि दूसरी पार्टी को वोट न दें। अगर कोई दंगा करने का प्रयास करे तो अपना दिमाग शांत रखें।
ED Warrant: आप नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोर्ट पहुंची ईडी, गैरजमानती वारंट की मांग