नई दिल्ली. SSC GD Constable Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल मेडिकल एग्जाम के लिए चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पीएसटी और पीईटी की परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिवाइज्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजल्ट डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स दिया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जीडी कॉन्स्टेबल पीएसटी और पीईटी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्म में अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी महिला और पुरुष वर्ग में चयनित हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट देख सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग की तरफ जीडी कॉन्स्टेबल रिवाइज्ड रिजल्ट 12 सितंबर को जारी किया गया था. पीएसटी, पीईटी फिजिकल एग्जाम 13 अगस्त से 5 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा.
हालांकि आयोग द्वारा मेडिकल एग्जाम डेट अभी तक नहीं जारी की गई है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाये. जीडी कॉन्स्टेबल मेडिकल की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर की जाएगी.
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम रिजल्ट ऐसे करें चेक : SSC GD Constable Result 2019 How to check
- एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें.
- आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें.
- एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.