Sunday, April 2, 2023

Bharat Jodo yatra : राहुल की यात्रा में सोनिया गांधी की एंट्री, रणथंभौर में मनाएंगी जन्मदिन

जयपुर : राजस्थान में आज राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन है. जहां सुबह से यात्रा की शुरुआत हुई. करीब 6 बजे राहुल गांधी की यात्रा कोटा के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से शुरू हुई. सुबह 11.30 बजे आज यात्रा ख़त्म हो जाएगी. राहुल की यात्रा को लेकर खबर सामने आ रही है कि आज अपने 76वे जन्मदिन पर सोनिया गांधी भी यात्रा से जुड़ेंगी. आज यात्रा को लेकर कोटा जिले के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है. आज के दिन राहुल गाँधी की यात्रा भडाना में खत्म होने जा रही है.

सोनिया गांधी का जन्मदिन

राहुल गांधी की यात्रा का कैंपकेशोरायपाटन में बनाया गया है. बूंदी में उनकी यात्रा का दो दिनों के लिए नाइट स्टे होगा और कल यात्रा को लेकर अवकाश रखा जाएगा. ख़बरों की मानें तो रणथंभौर में राहुल गांधी सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. 9 दिसंबर को सोनिया गांधी का जन्मदिन है. इस दिन राहुल गाँधी सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में अपना 76वां जन्मदिन मनाएंगी. इस दौरान उनके साथ बेटे राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. इस बीच कोटा के रास्ते में यात्रा के दौरान भारी भीड़ दिखाई दी. उमड़ी भीड़ को राजस्थान सरकार के मंत्री शांति धारीवाल के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. वर्तमान में धारीवाल कोटा से विधायक हैं. उन्हें गेहलोत के करीबी मंत्रियों में गिना जाता है.

 

यात्रा में शामिल होंगी सोनिया गांधी

जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी ने जानकारी दी है कि सोनिया गांधी का आज दिल्ली से जयपुर आने का कार्यक्रम है. इसके बाद सोनिया गांधी सवाई माधोपुर आएंगी. 10 दिसंबर को राहुल गांधी के साथ केवल ​महिला पैदल यात्री ही चलने वाली हैं. ऐसे में सोनिया गांधी की भी यात्रा शामिल होने जा रही है.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Latest news