October 12, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वाराणसी पुलिस कमिश्नर की बेटी की तरह अब दामाद भी बने IAS, UPSC में मिली 34वीं रैंक
वाराणसी पुलिस कमिश्नर की बेटी की तरह अब दामाद भी बने IAS, UPSC में मिली 34वीं रैंक

वाराणसी पुलिस कमिश्नर की बेटी की तरह अब दामाद भी बने IAS, UPSC में मिली 34वीं रैंक

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : May 23, 2023, 5:45 pm IST
  • Google News

वाराणसी: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम आने के बाद वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मूथा अशोक जैन का चेहरा खिल उठा है क्योंकी उनके दामाद ने कमाल कर दिखाया है. वाराणसी कमिश्नर के दामाद अनुभव सिंह ने UPSC परीक्षा में 34वीं रैंक हासिल की है और अब वह IAS बन गए हैं. बता दें, IPS अशोक मुथा जैन की बेटी पहले से IAS थीं. मूल रूप से लखनऊ के इंदिरा नगर के निवासी अनुभव सिंह अब तक नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ में पढाई करते थे. उनकी पत्नी दीक्षा जैन (आईएएस) वर्तमान समय में फिरोजाबाद के सीडीओ के पद पर तैनात हैं जिन्होंने यूपीएससी में 22वीं रैंक हासिल की थी.

टॉपर बनी इशिता

UPSC परीक्षाओं में टॉप करने वाली इशिता का ये तीसरा अटेंप्ट था जहां उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा पास की है. इशिता आज रिजल्ट्स का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थीं लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो ऑल इंडिया टॉपर बनेंगी. रिजल्ट आते ही उनका नाम हर तरफ बोलने लगा जिस बारे में उन्होंने अपनी मां को जानकारी दी. इशिता बताती हैं कि उनके पिता हमेशा से देश की सेवा के लिए तत्पर रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने बचपन में ही देश की सेवा करने की बात ठान ली थी.

 

लड़कियों ने मारी बाजी

UPSC का रिजल्ट से ये तो साफ़ है कि यूपीएससी सीएसई 2022 की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली है. टॉप 5 में तीन लड़किया शामिल हैं. टॉप करने वाली भी लड़की ही है जहां दूसरा और तीसरा स्थान भी लड़कियों ने ही रिज़र्व किया है. जबकि टॉप 5 में 2 लड़के भी शामिल हैं. इसमें पांचवें नंबर के मयूर हजारिका नाम बतौर टॉपर सामने आया है.

बता दें, दूसरे स्थान पर भी लड़की ने ही बाजी मारी है और गरिमा लोहिया UPSC परीक्षाओं में दूसरे स्थान की टॉपर रही हैं. इतना ही नहीं तीसरे और चौथे स्थान पर भी लड़कियां ही अव्वल आई हैं जहां तीसरे स्थान पर उमा हरित एन और चौथा स्थान हासिल करने वाली स्मृति मिश्रा हैं. टॉप फाइव की लिस्ट में पांचवा स्थान भी लड़की ने हासिल किया है जिनका नाम गहना नव्या है. हालांकि इस बीच एक लड़के ने भी टॉप फाइव में अपना स्थान बनाते हुए पांचवा स्थान हासिल किया है जो असम से मयूर हजारिका हैं.

 

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन