नई दिल्ली। भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने को लेकर गुरुवार को सदन में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। विपक्षी नेताओं ने विनेश फोगाट मामले पर बोलने की इजाजत मांगी तो ममता बनर्जी के सासंद डेरेक ओ ब्रायन ने हल्ला करना शुरू कर दिया। इस हरकत पर सभापति जगदीप धनखड़ आगबबूला हो गए और सदन में उन्हें डांट दिया।
सभापति जगदीप धनखड़ को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने भरी सदन में डेरेक ओब्रायन को अच्छे से सुना दिया। बाद में धनखड़ अपनी कुर्सी छोड़कर चले गए। हालंकि जाने से पहले उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश को भी लपेटे में लिया और बेमतलब कम हंसने को कहा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश को डांटते हुए सभापति ने कहा कि मिस्टर रमेश हंसिए मत, मैं आपको जानता हूं।
सभापति ने ममता बनर्जी के सांसद को फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी हिम्मत कैसे हुई अध्यक्ष पर चिल्लाने की? सदन में सबसे घटिया आचरण आपका है। आपने हिम्मत कैसे की चिल्लाने की? राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की स्पीच को बीच में रोककर सभापति ने कहा कि मिस्टर डेरेक ओब्रायन अभी आप चेयर पर चिल्ला रहे हैं। अगली बार से इस तरह की हिम्मत की तो सीधे यहां से बाहर कर दूंगा।
विनेश फोगाट को लेकर विपक्ष ने किया कुछ ऐसा कि कुर्सी छोड़कर भागे धनखड़…