September 19, 2024
  • होम
  • बांग्लादेश में फंसे हैं इतने हजार भारतीय, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- जरूरत पड़ी तो…

बांग्लादेश में फंसे हैं इतने हजार भारतीय, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- जरूरत पड़ी तो…

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : August 6, 2024, 4:59 pm IST

Bangladesh Crisis News: बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट के बाद हालात काफी ज्यादा गंभीर है. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भारत आ गई हैं.
केंद्र सरकार ने बांग्लादेश मुद्दे पर चर्चा करने के लिए संसद में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों को बांग्लादेश के हालात के बारे में जानकारी दी. इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो बांग्लादेश में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाया जाएगा.भारत सरकार की सबसे बड़ी चिंता यह है कि बांग्लादेश में हिंसा बढ़ने के बाद 4000 किमी लंबी सीमा से घुसपैठ बढ़ सकती है.

बांग्लादेश में फंसे हैं इतने भारतीय

सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री ने बताया कि बांग्लादेश में अभी भी 12 से 13 हजार भारतीय फंसे हुए हैं. फिलहाल अभी उनके रेस्क्यू की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर हालात ज्यादा खराब होती है .तो सरकार उन्हें भारत लाने की पूरी कोशिश करेगी.

राहुल गांधी ने किए ये सवाल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में पूछा कि क्या इसमें विदेशी ताकतों का हाथ हैं? सरकार की बांग्लादेश को लेकर क्या योजना है. इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा कि इसमें बाहरी ताकत का हाथ होने की बात कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी.

ये भी पढ़े : भरी मीटिंग में बांग्लादेश के तख्तापलट पर राहुल गांधी ने ये सरकार को क्या कह दिया?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन