नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि लोकसभा के नेता राहुल गांधी अपने विदेश दौरे के दौरान जिस तरह की भ्रामक, आधारहीन और तथ्यहीन बातें कह रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक और भारत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं.
उन्होंने कहा है कि भारत में सिख समुदाय गुरुद्वारों में पगड़ी पहनने की अनुमति दी गई है, उन्हें अपने धर्म के अनुसार आचरण करने से रोका जा रहा है, यह पूरी तरह से निराधार है और सच्चाई से बहुत दूर है… उनका यह दावा भी पूरी तरह से निराधार है कि एनडीए सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है…
Defence Minister Rajnath Singh tweets, “The kind of misleading, baseless and factless things that the LoP Lok Sabha Rahul Gandhi is saying during his foreign tour are extremely shameful and hurt the dignity of India. He has said that the Sikh community in India is not allowed to… pic.twitter.com/YEiPIWi9ZY
— ANI (@ANI) September 11, 2024
इसी तरह, उन्होंने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर अमेरिका की धरती पर जिस तरह के दावे किये हैं, वह भी भ्रामक और तथ्यों से परे हैं. ऐसा लगता है कि राहुल जी ने प्यार की दुकान चलाते-चलाते झूठ की दुकान भी खोल ली है ऐसे गलत बयान दे रहे हैं.