मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी हलचल काफी तेज है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार 2 जुलाई को सत्ताधारी एनडीए की सरकार में शामिल हो गए. उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा उनके साथ आए 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। अब बड़ी खबर सामने आई है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार सोनिया दुहन को पार्टी के दिल्ली ऑफिस का नया प्रभारी बनाया है.
बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने पत्रकारों का बेबाकी से जवाब दिया. शरद पवार ने कहा कि, ‘ महाराष्ट्र की पिक्चर बदलने के लिए तीन महीने काफी हैं. जब भी समय आएगा तो लोग मेरे साथ खड़े नजर आएंगे. सत्ता को हासिल करने लिए खेले जा रहे घिनौने खेल में हम साथ नहीं है. यहां सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. ‘
गौरतलब है कि जब से अजित पवार ने विपक्ष के महाविकास अघाड़ी दल का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हुए हैं. तब से ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अजीत पवार को उनका समर्थन प्राप्त है. लेकिन पत्रकारों से बात करते समय शरद पवार ने इसको सिरे से खारिज कर दिया.