एक साथ 8 मुख्यमंत्रियों संग बंद कमरे में बैठे शाह, बनाया ऐसा प्लान…दुश्मनों के उड़े होश!

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नक्सलवाद को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक की. विज्ञान भवन में हुई इस बैठक में नक्सल प्रभावित 8 राज्यों के सीएम शामिल हुए. मीटिंग के दौरान गृह मंत्री शाह ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए छत्तीसगढ़ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. […]

Advertisement
एक साथ 8 मुख्यमंत्रियों संग बंद कमरे में बैठे शाह, बनाया ऐसा प्लान…दुश्मनों के उड़े होश!

Vaibhav Mishra

  • October 7, 2024 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नक्सलवाद को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक की. विज्ञान भवन में हुई इस बैठक में नक्सल प्रभावित 8 राज्यों के सीएम शामिल हुए. मीटिंग के दौरान गृह मंत्री शाह ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए छत्तीसगढ़ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. मालूम हो कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 30 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया था.

नक्सलवाद में आ रही भारी कमी

गृह मंत्री शाह ने कहा कि नक्सलवाद संबंधित हिंसा की घटनाओं में भारी कमी आ रही है. पहले जहां यह घटनाएं 16,463 थीं. वहीं अब यह घटकर 7,700 हो गई हैं. शाह ने कहा कि अगले साल यह संख्या और भी कम हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिकों और सुरक्षाबलों की मौत में भी 70 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है. साथ ही हिंसा की रिपोर्ट करने वाले जिलों की संख्या अब 42 हो गई है, ये पहले 96 थी.

इन राज्यों के सीएम हुए शामिल

बता दें कि नक्सलवाद के खात्मे को लेकर हुई इस बैठक में देश के 8 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, ओडिशा के सीएम मोहन मांझी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश सरकार ने जेल से 16 कैदियों को कराया मुक्त, शाह ने की तारीफ

Advertisement