यूपी: देश में आए दिन सड़क हादसों का खबर सुनने को मिलती रहती है। ये सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। एक नया ताजा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। ये हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक रूप से मौत हो गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक ये गंभीर हादसा उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ है। एक काली रंग की तेज रफ्तार स्कार्पियो जो लखनऊ नंबर की थी, ने ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जानकारी मिली है कि हादसे का शिकार हुई तेज रफ्तार स्कार्पियो दिल्ली से अयोध्या फैजाबाद जा रही थी। हादसा इतने भीषण तरीके से हुआ कि कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में मारे गए सभी मृतकों की पहचान पुलिस द्वारा की जा चुकी है। मृतक लोगों में से 4 लोग अयोध्या के रहने वाले थे। पुलिस ने जांच के लिए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रेफर कर दिया है।
इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान 45 वर्षीय मनोज सिंह, 35 वर्षीय वैभव पांडे, 40 वर्षीय अमित तिवारी, 40 वर्षीय अनुज पांडे के रूप में की गई है। इस हादसे में एक कार सवार शख्स पीछे की सीट पर बैठा था, जिसकी वजह से उसकी जान तो बच गई परंतु वह बुरी तरह से घायल हो गया है। इसमे से एक मृतक की पहचान बस्ती निवासी 38 वर्षीय महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। इस हादसे में घायल शख्स को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। हादसे में घायल शख्स की पहचान अयोध्या निवासी आशीष कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक तालक की तलाश में जुट गई है। इस हादसे की सूचना सभी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।
Also Read…
इनको कहते हैं देश का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन, छिपे हैं कई चौंका देने वाले राज़