नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ गई है. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि AAP नेता पिछले करीब एक साल से न्यायिक हिरासत में हैं.
Delhi | Jailed AAP leader Satyendar Jain brought to Safdarjung Hospital after he complained of deterioration in health. Details awaited. pic.twitter.com/i6D7plxkIz
— ANI (@ANI) May 22, 2023
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने ट्वीट कर कहा कि, सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. बीजेपी सरकार के इस अहंकार और जुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं. भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ नहीं करेगा. इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह के चेले हैं. जुल्म, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी.
सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे।
इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत… https://t.co/addONAMyig
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 22, 2023
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत 2017 में दर्ज एफआईआर के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से अब तक पूर्व मंत्री न्यायिक हिरासत में हैं.
Delhi: ‘जेल में 35 किलो वजन घट गया, हो गए हैं कंकाल’- सत्येंद्र जैन के वकील