October 14, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आसमान छू रहे सब्ज़ियों के दाम, आम आदमी के लिए सिर्फ आलू-प्याज़
आसमान छू रहे सब्ज़ियों के दाम, आम आदमी के लिए सिर्फ आलू-प्याज़

आसमान छू रहे सब्ज़ियों के दाम, आम आदमी के लिए सिर्फ आलू-प्याज़

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : April 8, 2022, 5:20 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली, पिछले कुछ दिनों में महंगाई अपने चरम पर है, महंगाई इतनी बढ़ गई है कि जरूरी सामान की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है. इससे आम आदमी हर तरफ से घिरा हुआ महसूस कर रहा है, एक ओर जहाँ सीएनजी, पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर सब्ज़ियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं. सामानों की ये महंगाई कार, घर, सीमेंट तक सीमित नहीं है, अब आम आदमी को सब्जी से लेकर ईंधन तक की महंगाई से दो-चार होना पड़ रहा है. गर्मी का मौसम आते ही नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं. इसकी कीमत बढ़कर 300-400 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है.

जीरा, धनिया, मिर्च की भी बढ़ी कीमत

हाल ही में सब्ज़ियों के साथ ही जीरा, धनिया और मिर्ची तक के रेट में 40-60 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. वहीं, बीन्स का भाव 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. फूल गोभी, जो कुछ दिन पहले 40 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रही थी उसकी कीमत बढ़कर अब 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

ये सब्ज़ियां भी हुई महंगी

रिटेल मार्केट की बात करें तो तोरई का भाव 100 रुपये प्रति किलोग्राम, तो वहीं भिंडी की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम, करेले की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम, मिर्च के दाम 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँच गए हैं. हालांकि, अभी आलू और प्याज की कीमत अभी कंट्रोल में है, जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत है.

दूध के भी बढ़े दाम

आम लोगों की परेशानियां सिर्फ सब्ज़ियों और पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दूध की कीमतों में आए उछाल ने भी आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. पिछले महीने से अमूल और मदर डेयरी के दूध 2 रुपये प्रति लीटर तक महंगे हो चुके हैं.

वहीं, पेट्रोल-दोज़ल की बात करें तो पिछले 18 दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10-10 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा सीएनजी की कीमतों में काफी उछाल आया है.

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन