November 13, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस परेड में 'वरुण' ड्रोन दिखाएगा जलवा, इंसान को लेकर भरेगा उड़ान
Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस परेड में 'वरुण' ड्रोन दिखाएगा  जलवा, इंसान को लेकर भरेगा उड़ान

Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस परेड में 'वरुण' ड्रोन दिखाएगा जलवा, इंसान को लेकर भरेगा उड़ान

  • WRITTEN BY: Tamanna Sharma
  • LAST UPDATED : January 26, 2023, 9:28 am IST
  • Google News

नई दिल्ली। आज गणतंत्र दिवस के खास मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर काफी कुछ नया होने वाला है । आज की परेड बेहद खास होने वाली है। बता दें , हर साल परेड में कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब आप परेड में एक ऐसा ड्रोन देखेंगे जो आदमी को लेकर उड़ान भर रहा है। इस ड्रोन का नाम है ‘वरुण’, इस ड्रोन का ट्रायल पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में किया गया था।

‘वरुण’ ड्रोन को महाराष्ट्र की सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने ही तैयार किया है। ड्रोन की पेलोड क्षमता 130 किलोग्राम है और यह एक व्यक्ति को जहाज पर भी ले जा सकता है। ये करीब 25 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। जानकारी के मुताबिक , एक बार उड़ान भरने के बाद ये 25 से 33 मिनट तक हवा में रह सकता है और इमरजेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल नौसेना के लिए भी किया जाएगा।

इंसानों के साथ हथियारों को भी उठा पाएगा

वरुण ड्रोन की खास बात यह है कि ये इंसान के साथ-साथ हथियार भी उठा पाएगा। तो वहीं अगर सेना को खाने-पीने का सामान भेजना है तो वो इससे भी भेज सकता है। वरुण ‘मेक इन इंडिया’ का एक बेहतरीन उदाहरण है। सागर डिफेंस इंजीनियरिंग के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक, कैप्टन निकुंज पराशर ने बताया है कि नौसेना की ‘मेक इन इंडिया’ पहलों में से एक के रूप में वरुण को रिपब्लिक परेड के एक हिस्से के रूप में शामिल करना और आईडीईएक्स स्प्रिंट चैलेंज को संबोधित करना एक गर्व की बात थी।

पराशर ने आगे कहा, “वरुण ड्रोन का मुख्य लक्ष्य एक स्वदेशी तकनीक का निर्माण करना है, जिसका उपयोग युद्ध के मैदान में अग्रिम पंक्ति के सैनिकों की सुरक्षा और राष्ट्रीय निगरानी और सुरक्षा में सुधार के लिए जाएगा।”

पीएम मोदी को भी भा गया था वरुण ड्रोन

वरुण ड्रोन आत्मनिर्भर भारत की ओर पहले कदमों में से ही एक है। पिछले साल 18 जुलाई को दिल्ली में ही इसका ट्रायल हुआ था। बता दें , ट्रायल प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ भी वहीं मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने ड्रोन की काफी तारीफ की थी और ट्रायल के दौरान ड्रोन वरुण करीब 2 मीटर ऊंचाई तक उड़ा और लैंड होने से पहले हवा में आगे पीछे भी हुआ था। इस ड्रोन से प्रधानमंत्री भी काफी प्रभावित हुए थे।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन