November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nehru Museum : केंद्र का बड़ा फैसला, नेहरू संग्रहालय का बदला नाम, बना PM म्यूजियम
Nehru Museum : केंद्र का बड़ा फैसला, नेहरू संग्रहालय का बदला नाम, बना PM म्यूजियम

Nehru Museum : केंद्र का बड़ा फैसला, नेहरू संग्रहालय का बदला नाम, बना PM म्यूजियम

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : March 29, 2022, 5:10 pm IST
  • Google News

Nehru Museum 

नई दिल्ली, Nehru Museum  केंद्र सरकार का एक बड़ा फैसला सामने आ रहा है. जहां मोदी सरकार द्वारा नेहरू संग्रहालय का नाम बदल कर अब इसे पीएम म्यूज़ियम कर दिया गया है. अब इस संग्रहालय में देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को रखा जाएगा.

प्रधानमंत्री करेंगे उद्द्घाटन

अब नेहरू संग्रहालय का नाम बदलकर पीएम संग्रहालय कर दिया गया है. नए नाम के साथ पुराने संग्रहालय का उद्द्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से कहा, सरकार ने 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को देखते हुए ये कदम उठाया है. उनकी सरकार में ये सुनिश्चित किया गया है कि सभी पीएम को मान्यता मिले. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने अपने सांसदों से कहा, एनडीए सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसने पिछले प्रधानमंत्रियों के योगदान को मान्यता दी है.

सभी सांसदों से आग्रह

आपको बता दें कि 14 अप्रैल के दिन बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती के दिन राष्ट्रीय राजधानी में बीआर अंबेडकर संग्रहालय का भी उद्घाटन होना है. इस बीच प्रधानमंत्री ने अपने सभी सांसदों से इस संग्राहलय में जाने का आग्रह किया है. नई दिल्ली के अम्बेडकर केंद्र में संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी समेत राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह पार्टी भी शामिल थे. मालूम हो की 6 अप्रैल यानि भाजपा स्थापना दिवस से कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की गयी है. पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल तक कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं.

स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की भी चर्चा

इस बैठक में जेपी नड्डा द्वारा आगामी स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की भी चर्चा की. भाजपा सांसदों ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को छह महीने आगे बढ़ाने के संबंध में प्रधामंत्री को बधाई और धन्यवाद देने का भी प्रस्ताव पारित किया.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन