Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्तव्य पथ पर चल रही 76वें गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड से कांप रहे लोग

कर्तव्य पथ पर चल रही 76वें गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड से कांप रहे लोग

दिल्ली-एनसीआर में आज शीतलहर चल रही है, जिससे शुष्क ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. इस हफ्ते दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है. बारिश के बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
  • January 20, 2025 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे रिहर्सल भी जोरों से चल रही है. गणतंत्र दिवस परेड के लिए रक्षाकर्मियों की कर्तव्य पथ पर रिहर्सल चल रही है. इस बार 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो होंगे. दिल्ली-एनसीआर में आज शीतलहर चल रही है, जिससे शुष्क ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. इस हफ्ते दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है. बारिश के बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा.

1. गणतंत्र दिवस परेड

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर साल भारत की राजधानी नई दिल्ली में परेड का आयोजन किया जाता है. कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जोरों से चल रही है. जिसमें सैनिकों, तुरही वादकों और ऊंटों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई. कड़ाके की ठंड में भी जवान पूरे जोश में नजर आए. इस समारोह में किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने परेड रिहर्सल के मद्देनजर 20 और 21 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ड्यूटी पथ और उससे सटे मार्गों पर यातायात रोकने की योजना है.

2. ठंड से कांप रहे लोग

कुछ दिनों तक पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड, कोहरे और शीत लहर की चपेट में रहा. हालांकि, अब मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. खासकर दिल्ली-एनसीआर में रविवार को धूप निकलने से लोगों को बड़ी राहत मिली. इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री को पार कर गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में मौसम फिर बदलेगा. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर अभी दूर होने वाला नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी में फिर बढ़ेगी ठंड. उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

3. सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में रविवार शाम से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षा बलों को संदिग्ध आतंकियों का इनपुट मिला था. इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर सुरक्षा बल सोपोर के जलोरा गुज्जरपति में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करने पहुंचे थे. मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों ने 22 राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 179वीं बटालियन के साथ-साथ सोपोर पुलिस पर गोलीबारी की।

4. चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज

चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा, मैं वास्तव में बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने टीम का समर्थन किया। मैंने हमेशा कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर नहीं होना चाहिए.’ यदि आप उन्हें छोड़ देंगे तो आपकी टीम बिखर जायेगी. हम भले ही ऑस्ट्रेलिया में हार गए हों लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने उन्हें दो मैचों में हराया है.’मुझे चिंता थी कि 5-6 लोगों को बाहर नहीं करना चाहिए, शुबमन या विराट को बाहर नहीं करना चाहिए, इसलिए मैं उनका समर्थन कर रहा था.

5. डोनाल्ड का शपथ ग्रहण समारोह

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज ​​47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. उनका शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डीसी कैपिटल में होगा। इस समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया भर से कई बड़े नेता वाशिंगटन पहुंचे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. इसे देखते हुए आज भी शपथ ग्रहण से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. करीब 25 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. पूरे इलाके पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है.

Also read…

Bigg Boss 18 Winner: करण मेहरा की जीत पर नेटिजन्स बिफरे, बिग बॉस को बताया धांधली शो!


Advertisement