चण्डीगढ़: पंजाब पुलिस खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार होने का दावा कर रही है. वहीं, वारिस पंजाब दे के वकील ने कहा हैं कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
सरकार द्वारा खालिस्तानी-पाकिस्तानी एजेंट बताया जाने वाला अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारिस पंजाब दे के लीगल एडवाइजर ईमान सिंह खारा ने रविवार 19 मार्च को पंजाब के शाहकोट पुलिस स्टेशन में गिरफ्तारी को लेकर सूचना दी है.
दरअसल, पंजाब पुलिस का दावा है कि खालिस्तानी-पाकिस्तानी एजेंट अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है और उसे पकड़ने का प्रयास जारी है. वहीं, पुलिस के दावों से इतर वकील ईमान सिंह खारा ने बताया कि शाहकोट पुलिस स्टेशन में खालिस्तानी नेता अमृतपाल को गिरफ्तार किया जा चुका है.
साथ ही वकील ईमान सिंह खारा ने ये भी दावा किया है कि पंजाब पुलिस खालिस्तानी नेता का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है. अमृतपाल की जान के खतरे को मद्देनज़र रखते हुए वारिस पंजाब दे के वकील ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है. दरअसल वकील ने हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर एक याचिका दर्ज़ की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारिस पंजाब दे के लीगल एडवाइजर ने बताया कि हमने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण (हेबियस कॉर्पस) याचिका दर्ज़ की है.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस