शिमला : लगभग पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. देश की राजधानी दिल्ली में रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश पिछले 24 घंटे से हो रही है. बारिश के चलते कई इलाकों में लैंड स्लाइड भी हुआ है. मौसम विभाग ने 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इस 7 जिलों में हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, चंबा, मंडी और कल्लू है. वहीं राजधानी शिमला, सिरमौर और सोलन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लाहौल-स्पीती के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ मौसम विभाग के अधिकारियों ने चंबा, शिमला, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन और ऊना में जलाशयों में पानी बढ़ जाने की आशंका जता रहे है. बारिश के चलते प्रशासन ने कई जगहों पर सड़कों पर बंद कर दी है.
मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों के लिए केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर, वायनाड और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. पूर्वोत्तर राज्यों में असम और मेघालय के साथ यूपी के लखीमपुर जिले में, पूर्वी खासी हिल्स के चेरापूंजी में बरसात दर्ज की गई. वहीं महाराष्ट्र में सतारा जिले के महाबलेश्वर में और पुणे जिले के लोनावाला में बरसात होने के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है.
केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वजह से हुई भारी बरसात में 8 लोगों की जान चली गई है. साथ ही इस साल अब तक राज्य भर में खोले गए 203 राहत शिविरों में 7,844 लोगों को रखा गया है. बरसात के कारण आई बाढ़ की वजह से राज्य में 51 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इतना ही नहीं कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में 7 जुलाई तक बरसात के कारण 4 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग में 19 जुलाई तक भारी बरसात की संभावना जताई है.