RBI ने गुरुवार को न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर ताला लगा दिया है। मुंबई स्थित इस बैंक से अब जमाकर्ता अपनी राशि का निकासी नहीं कर पाएंगे।
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने गुरुवार को न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर ताला लगा दिया है। मुंबई स्थित इस बैंक से अब जमाकर्ता अपनी राशि का निकासी नहीं कर पाएंगे। RBI की तरफ से यह बैन पर्यवेक्षी चिंताओं को लेकर लगाया गया है। खबर के मुताबिक न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर अगले 6 महीने के लिए प्रतिबंध लागू रहेंगे। यह समीक्षा के अधीन है।
रिजर्व बैंक ने इस बाबत कहा है कि बैंक की मौजूदा तरलता स्थिति को यह निर्देश दिया कि जमाकर्ता के बचत या चालू खाते में से किसी भी तरह की राशि की निकासी न होने दे। भारतीय रिजर्व बैंक को न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में भारी अनिमितताएं मिली। आरबीआई के इस फैसले के बाद अब डिपॉजिटर्स अपने खातें से गाढ़ी कमाई नहीं निकाल पाएंगे। इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक न किसी को लोन दे पायेगा और न ही कोई डिपॉजिट ले पायेगा।
13 फरवरी 2025 से यह बैंक अब अगले छह महीनों के लिए बंद रहेगा। केंद्रीय बैंक के इस फैसले से जमाकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई है। खाताधारक परेशान हो गए हैं। टेंशन में भारी संख्या में लोगों ने बैंक को घेर लिया है। आरबीआई इस बैन पर अगले 6 महीने के बाद फैसला सुनाएगा। आरबीआई का कहना है कि बैंक में हालिया घटनाक्रम को देखते हुए और बैंक के जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है।
महाकुंभ में फिर लगा महाजाम तो भड़क गए योगी, अफसरों से बोले उतरों सड़क पर सबको देना पड़ेगा जवाब
अचानक योगी को ये क्या हो गया? गुस्से में आकर तुरंत ले लिया ऐसा एक्शन यूपी में हड़कंप