राजस्थान: पीएम मोदी बोले- अब कांग्रेस सरकार की विदाई का समय आ गया

चित्तौड़गढ़: पीएम मोदी आज चुनावी राज्य राजस्थान के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि अब राज्य की कांग्रेस सरकार की विदाई का वक्त आ गया है.

कांग्रेस नहीं चला पाई सरकार

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में सही से सरकार नहीं चला पाई है. राजस्थान में अब कांग्रेस सरकार की विदाई का वक्त आ गया है. सीएम गहलोत पूरे कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है. पांच साल के अंदर राजस्थान में हर कांग्रेसी नेता खुद को ही सरकार मानकर बैठा है.

बीजेपी आएगी, गुंडागर्दी जाएगी

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि जब राज्य में भाजपा की सरकार आएगी तब गुंडागर्दी जाएगी. बीजेपी आएगी, पत्थरबाजी रुकवाएगी, बीजेपी आएगी, दंगे रुकवाएगी, बीजेपी आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी, बीजेपी आएगी, बेईमानी रुकवाएगी, बीजेपी आएगी, रोजगार लाएगी और समृद्ध राजस्थान बनाएगी. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अब अशोक गहलोत जी को भरोसा हो गया है कि उनकी सरकार जा रही है. वे इन दिनों कह रहे हैं कि जब राज्य में भाजपा की सरकार आ जाए तो उनकी परियोजनाओं को न बंद किया जाए.

अपराध में टॉप पर राजस्थान

प्रधानमंत्री मोदी ने चित्तौड़गढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब यहां से खबरें आती हैं तो मन दुखी हो जाता है. मैं बहुत ही दुखी मन से यह कह रहा हूं कि जब भी अपराध की बात आती है तब राजस्थान टॉप पर आता है. जब दंगे, पत्थरबाजी और अराजकता की बात आती है तो राजस्थान का नाम बहुत बदनाम होता है. पीएम ने कहा कि आज दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान सबसे ज्यादा बदनाम हो रहा है.

Latest news