• होम
  • देश-प्रदेश
  • I.N.D.I.A गठबंधन में अकेले पड़े राहुल को मिला उद्धव का साथ, राउत बोले- वो हमारे नेता हैं

I.N.D.I.A गठबंधन में अकेले पड़े राहुल को मिला उद्धव का साथ, राउत बोले- वो हमारे नेता हैं

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व पर कोई भी सवाल नहीं उठा रहा है। वो हम सबके नेता हैं। देश में इस वक्त सरकार के खिलाफ जो माहौल तैयार हो रहा है, उसमें राहुल गांधी जी का बड़ा योगदान है।

Rahul Gandhi-Sanjay Raut
inkhbar News
  • December 10, 2024 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का नेतृत्व कौन करे इस पर बहस जारी है। इस बीच लालू यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने कह दिया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं। इस बीच राहुल को उद्धव ठाकरे की शिवसेना का साथ मिल गया है। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राहुल को अपना नेता बताया है।

संजय राउत ने का पूरा बयान

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व पर कोई भी सवाल नहीं उठा रहा है। वो हम सबके नेता हैं। देश में इस वक्त सरकार के खिलाफ जो माहौल तैयार हो रहा है, उसमें राहुल गांधी जी का बड़ा योगदान है।

राउत ने कहा कि ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और लालू प्रसाद यादवी जी सबकी अलग-अलग राय हो सकती है, लेकिन इंडिया गठबंधन को हम सभी ने मिलकर बनाया है। अगर कोई भी नहीं बात रख रहा है और वो चाहता है कि इंडिया गठबंधन को ताकत मिले तो उस पर विचार किया जाना चाहिए।

ममता के समर्थन में बोले लालू

वहीं, इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर ममता बनर्जी का साथ दिया है। राजधानी पटना में मीडिया से बात करते लालू ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) का नेता चुना जाना चाहिए। इसके साथ ही लालू ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके विरोध का कोई मतलब नहीं है. गठबंधन का नेता ममता को ही बनाया जाना चाहिए।

कांग्रेस को अखरेगा यह बयान

बता दें कि लालू यादव का यह बयान कांग्रेस को चुभने वाला है. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन का नेता बनाया जाए। वहीं, अन्य विपक्षी दल उसकी इस मांग से सहमत नहीं है। इस बीच मंगलवार को दिल्ली में एनसीपी (SCP) के मुखिया शरद यादव की AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में इंडिया गठबंधन के नेता को लेकर बात होगी।

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी सबसे बड़े लूजर!राम गोपाल यादव ने कर दी ऐसी बेइज्जती सुन नहीं पाएंगे कांग्रेसी