नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का आज (सोमवार) 6वां दिन है. इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आमना-सामना हुआ है. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिंसा को लेकर भाजपा सांसदों को घेर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हिंदू नहीं बल्कि हिंसक हैं. राहुल के भाषण के वक्त पीएम मोदी सदन में मौजूद थे. उन्होंने खड़े होकर नेता प्रतिपक्ष के बयान पर अपनी आपत्ति जताई. पीएम ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत ही गंभीर विषय है.
#WATCH | After LoP Lok Sabha Rahul Gandhi attacks him, PM Modi responds by saying, “Calling the entire Hindu community violent is a very serious matter.” pic.twitter.com/HrpCvLg3hF
— ANI (@ANI) July 1, 2024
पीएम मोदी की बात का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले पूरे हिंदू समाज नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पूरा हिंदू समाज नहीं है. राहुल के साथ ही विपक्ष के कई सांसदों ने खड़े होकर प्रधानमंत्री पर हिंसक हिंदू वाले बयान को गलत मतलब निकालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बीजेपी के सांसदों को हिंसक कहा था, ना कि पूरे हिंदू समाज को.
मोदी साहब क्षमा कर दीजिये…राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने हाथ जोड़कर पीएम से मांगी माफ़ी