नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू और हिंसा वाले बयान की पूरे देश में चर्चा हो रही है. राहुल ने सोमवार को कहा कि हमारा देश अहिंसा का देश है, लेकिन यह किसी से डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने भी यही संदेश दिया है कि डरो मत, डराओ मत. भगवान शिव कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत. वहीं, दूसरी ओर आप लोग (बीजेपी सांसद) हैं जो अपने आप को हिंदू तो कहते हैं लेकिन 24 घंटे हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत करते रहते हैं. आप (बीजेपी सांसदों की ओर इशारा करते हुए) हिंदू हो ही नहीं सकते हैं. आप हिंदू नहीं हिंसक हैं.
इस बीच राहुल गांधी के बयान पर iTV ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
कौन है असली हिंदू… संसद में भिड़ गए राहुल-मोदी, देखें वीडियो