नई दिल्ली. इकोनॉमिक्स टाइम्स अवॉर्ड इवेंट में बिजनेसमैन और बजाज ग्रुप के अध्यक्ष राहुल बजाज नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसे हैं. इस इवेंट में उनके इस बयान का वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस इवेंट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेलवे और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे.
राहुल बजाज ने गृह मंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए कहा कि हमारे बिजनेसमैन दोस्तों में से कोई भी नहीं बोलेगा, मैं खुलकर कहूंगा हमें एक माहौल बनाना होगा. जब यूपीए की दूसरी सरकार सत्ता में थी, हम किसी की भी गाली दे सकते थे लेकिन अगर यहां मैंने कुछ बोला तो लोग कहेंगे चल बैठा चढ़ बेटा सूली पर.
आप अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हमें विश्वास नहीं है कि आप की सराहना करें. बजाज के इस सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह से ने अपनी तरफ से एक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अगर बजाज ऐसा महसूस करते हैं, तो हम माहौल को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करेंगे.
इसके साथ ही बजाज ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भी सवाल किए. बजाज ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि वह उन्हें माफ आसानी से नहीं कर पाएंगे. इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके इस बयान की निंदा की है और पार्टी ने कार्यवाई करते हुए उन्हें रक्षा मामलों की सलाहकार समिति से हटाया गया है.
It was #RajivBajaj who was the first industrialist to trash #Demonetisation…there was nervous silence from his peers then…
Similar nervousness today as dad #RahulBajaj did the unthinkable & posed a blunt question to @AmitShah about the atmosphere of fear prevailing in India. pic.twitter.com/mQKFtLt3sC— Akash Banerjee (@TheDeshBhakt) November 30, 2019
कश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आप में से कोई भी घाटी जाकर वहां की स्थिति का जायाजा ले सकता है. बजाज ने इन सभी सवालों के बाद लिंचिंग पर भी कहा कि इस मुद्दे ने देश में एक अलग ही माहौल पैदा कर दिया है.
ये भी पढ़ें
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply