Sunday, April 2, 2023

रायबरेली: सीएम योगी बोले- देश अपनी सदियों की गुलामी के दौरान कभी चैन से नहीं बैठा

उत्तर प्रदेश: 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रायबरेली में आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम-1857 के अप्रतिम वीर एवं महान सेनानायक ‘अवध केसरी’ राना बेनी माधव बख्श सिंह की 218वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अमर नायक ने प्रथम स्वतंत्र समर का नेतृत्व किया था।

कभी चैन से नहीं बैठा देश

सीएम योगी ने कहा कि देश अपनी सदियों की गुलामी के दौरान कभी चैन से नहीं बैठा। देश के अलग-अलग भू-भाग में आज़ादी की छटपटाहट देखने को मिलती थी लेकिन संगठित तौर पर लड़ाई नहीं हो पाती थी। इसकी शुरुआत 1857 में हुई थी। उत्तर प्रदेश 1857 की प्रथम स्वतंत्र समर की भूमी बनी।

उन्होंने आगे कहा कि जहां झांसी की रानी इसका नेतृत्व झांसी से कर रहीं थीं तो तात्या टोपे इसका नेतृत्व कानपुर-बिठूर से कर रहे थे और अवध क्षेत्र में जिस अमर नायक ने इस प्रथम स्वतंत्र समर का नेतृत्व किया था वह बेनी माधव बख्श सिंह जी थे।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Latest news