Monday, March 27, 2023

पंजाब: कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी को किया सस्पेंड, ये है कारण

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस ने अब बहुत बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल पार्टी की अनुशासन समिति ने परनीत कौर को कांग्रेस से सस्पेंड कर दिया है. बता दें, परनीत कौर पंजाब के पूर्व सीएम और पूर्व कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. पार्टी ने अब उन्हें कुल तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा पार्टी ने उन्हें एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और पूछा है कि उन्हें आखिर क्यों पार्टी से ना निकाला जाए. दरअसल उनके खिलाफ काम ना करने के आरोप लगे हैं.

काम ना करने के आरोप

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने इस संबंध में मीडिया को बताया, ‘पार्टी को परनीत कौर के पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की नियमित शिकायतें मिल रही थीं और पार्टी की राज्य इकाई उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग कर रही थी। पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने उन्हें निलंबित करने का फैसला किया। उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है.’

पटियाला से हैं सांसद

गौरतलब है कि पटियाला से परनीत कौर लोकसभा सांसद हैं. अब उनपर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है. अनुशासन समिति के अनुसार उन्हें कौर के खिलाफ शिकायत मिली थी. कौर पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है. इससे भाजपा को मदद मिल रही है. कांग्रेस ने जो नोटिस जारी किया है उसमें कहा गया है कि पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग की तरफ से पार्टी को परनीत कौर के खिलाफ शिकायत मिली है. शिकायत में कहा गया है कि परनीत कौर भाजपा की मदद करते हुए कांग्रेस के खिलाफ काम कर रही हैं. इसमें कहा गया है कि शिकायत अनुशासन कमेटी को बढ़ाई गई है.

पति ने बनाई अपनी पार्टी

बता दें, परनीत कौर के पति यानी अमरिंदर सिंह पहले कांग्रेस का हिस्सा थे. वह कांग्रेस से पंजाब के मुख्यमंत्री रहे थे. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ अपनी पार्टी बना ली थी. उनकी पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस था. हालांकि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई.

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर

Latest news