ग्रेटर नोएडा: प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 का आज ग्यारहवां मैच मुंबई महारथी बनाम हरियाणा हैमर्स के बीच खेला गया और रोमांचक मुकाबले में मुंबई महारथी ने हरियाणा हैमर्स को 4-3 से हरा दिया. हरियाणा हैमर्स की ये सीजन में पहली हार है. इससे पहले वो लीग के तीन मैच जीत चुके हैं लेकिन आज मुंबई महारथी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर 74 किलोग्राम कैटेगिरी को ब्लॉक करने के साथ ही मुंबई ने अपने इरादे साफ कर दिए थे. क्योंकि उनके पास 74 और 125 किलो कैटेगिरी को ब्लॉक करने के अलावा कोई रास्ता नहीं था तो उन्होंने 74 किलोग्राम कैटेगिरी को ब्लॉक किया और उनका ये फैसला कामयाब भी रहा क्योंकि 125 किलोग्राम में बाएत्सेव ने एलेक्जेंडर को हराकर मुंबई को जीत दिलाई.
इसके अलावा 65 किलोग्राम में हरफूल ने अपना मैच जीता. वहीं 76 किलोग्राम में जैनथ ने किरण को हराकर मुंबई को दूसरी जीत दिलाई. विनेश फोगाट ने भी हरियाणा हैमर्स की सीमा को हराकर टीम को चौथी जीत दिलाई और इस तरह लीग में अबतक अजेय रही हरियाणा हैमर्स की टीम को मुंबई महारथी टीम ने पहली बार हार का मुंह दिखा दिया.
टीम हरियाणा हैमर्स- सीमा (53 किलोग्राम), अनास्तासिया निकिता (57 किलोग्राम), तैना ओमेलेंको (62 किलोग्राम), किरण (76 किलोग्राम), रवि कुमार (57 किलोग्राम), रजनीश (65 किलोग्राम), प्रवीण राणा (74 किलोग्राम), अली शबानोव (86 किलोग्राम) और खोट्टियांसिवस्की अलेक्जेंडर (125 किलोग्राम)
मुंबई महारथी की टीम- विनेश फोगाट (53 किलोग्राम), बेट्जबेथ एंजेलिका (57 किलोग्राम), शिल्पी यादव (62 किलोग्राम), जसानेत नेमेथ (76 किलोग्राम), इब्रगिम इलियासोव (57 किलोग्राम), हरफूल (65 किलोग्राम), सचिन राठी (74 किलोग्राम), दीपक पुनिया (86 किलोग्राम) और बैत्सेव व्लादिस्लाव (125 किलोग्राम)
Pro Wrestling League Season 4 Day 11 Haryana Hammers Vs Mumbai Maharathi Highlights:
Highlights
रोमांक मुकाबले में रवि कुमार ने इब्राजिम को हराया
Pro Wrestling League Season 4 Day 11 Haryana Hammers Vs Mumbai Maharathi Live Updates: पुरुषों के 57 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से रूस के इब्राजिम इलियासोव बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से रवि कुमार का मुकाबला. पहले राउंड में इब्राजिम 8-5 से आगे, दूसरे राउंड में वापसी करते हुए रवि ने 13-9 से मुकाबला जीता
#PWL4: पुरुषों के 57 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से रूस के इब्राजिम इलियासोव बनाम हरियाणा हैमर्स की रवि ने 13-9 से मुकाबला जीता@MumbaiMaharathi @haryanahammers #PWLSeason4 pic.twitter.com/ceBQC5aNOW
— InKhabar (@Inkhabar) January 24, 2019
विनेश फोटाग ने मुंबई को बनाया आज का चैंपियन
Pro Wrestling League Season 4 Day 11 Haryana Hammers Vs Mumbai Maharathi Live Updates: महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से विनेश फोगाट बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से सीमा का मुकाबला. पहले राउंड में विनेश ने सीमा पर 6-2 की लीड बनाई. दूसरे राउंड में विनेश ने सीमा को 12-02 से हराया
#PWL4: महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से विनेश फोगाट बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से सीमा का मुकाबला. पहले राउंड में विनेश ने सीमा पर 6-2 की लीड बनाई. @MumbaiMaharathi @haryanahammers #PWLSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/oW8QfnKTaF
— InKhabar (@Inkhabar) January 24, 2019
ब्लादिसेव ने एलेक्जेंडर हराकर आज के मैच में मुंबई महारथी को दिलाई जीत
Pro Wrestling League Season 4 Day 11 Haryana Hammers Vs Mumbai Maharathi Live Updates: पुरुषों की 125 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से रूस के ब्लादिसेव ब्लादि बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से खोत्सियानिविस्की एलेक्जेंडर का मुकाबला. पहले राउंड में एलेक्जेंडर 0-1 से आगे. दूसरे राउंड में ब्लादिसेव ने एलेक्जेंडर को 6-2 से हराया
#PWL4: पुरुषों की 125 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में @MumbaiMaharathi की तरफ से रूस के ब्लादिसेव ब्लादि बनाम @haryanahammers की तरफ से एलेक्जेंडर का मुकाबला. पहले राउंड में एलेक्जेंडर 0-1 से आगे. दूसरे राउंड में ब्लादिसेव ने एलेक्जेंडर को 6-2 से हराया #PWLSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/iHhVSRF3zI
— InKhabar (@Inkhabar) January 24, 2019
जैनथ ने किरण को हराकर मुंबई को दिलाई दूसरी जीत
Pro Wrestling League Season 4 Day 11 Haryana Hammers Vs Mumbai Maharathi Live Updates: महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से हंग्री मूल की जेनथ नीमथ बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से किरण का मुकाबला. दूसरे राउंड में जेनथ ने 6-4 से किरण को पछाड़ा
#PWL4:महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से हंग्री मूल की जेनथ नीमथ बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से किरण का मुकाबला. दूसरे राउंड में जेनथ ने 6-4 से किरण को पछाड़ा @MumbaiMaharathi @haryanahammers #PWLSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/9dBIGz7rZZ
— InKhabar (@Inkhabar) January 24, 2019
पहले राउंड में किरण ने जैनथ को पछाड़ा
Pro Wrestling League Season 4 Day 11 Haryana Hammers Vs Mumbai Maharathi Live Updates: महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से हंग्री मूल की जेनथ नीमथ बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से किरण का मुकाबला. पहले राउंड में जेथन 2-4 से फिसली
#PWL4:महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से हंग्री मूल की जेनथ नीमथ बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से किरण का मुकाबला. पहले राउंड में जेथन 2-4 से फिसली @MumbaiMaharathi @haryanahammers #PWLSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/f2q53JuWPT
— InKhabar (@Inkhabar) January 24, 2019
अली ने दीपक पूनिया को हराकर जीता मैच
Pro Wrestling League Season 4 Day 11 Haryana Hammers Vs Mumbai Maharathi Live Updates: पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से दीपक पूनिया बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से बेलारूस मूल के अली शवानोव का मुकाबला. दूसरे राउंड में अली ने दीपक को 3-4 के स्कोर से हराकर मैच जीता
#PWL4: पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से दीपक पूनिया बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से बेलारूस मूल के अली शवानोव का मुकाबला. दूसरे राउंड में अली ने दीपक को 3-4 के स्कोर से हराकर मैच जीता @MumbaiMaharathi @haryanahammers #PWLSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/GbdGvNybL4
— InKhabar (@Inkhabar) January 24, 2019
अली ने दीपक को पहले राउंड में पछाड़ा
Pro Wrestling League Season 4 Day 11 Haryana Hammers Vs Mumbai Maharathi Live Updates: पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से दीपक पूनिया बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से बेलारूस मूल के अली शवानोव का मुकाबला. पहले राउंड में अली ने दीपक को 4-2 के स्कोर से हराया
#PWL4: पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से दीपक पूनिया बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से बेलारूस मूल के अली शवानोव का मुकाबला. पहले राउंड में अली ने दीपक को 4-2 के स्कोर से हराया @MumbaiMaharathi @haryanahammers #PWLSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/AX8lwo8dUU
— InKhabar (@Inkhabar) January 24, 2019
दीपक पूनिया बनाम अली शवानोव का मुकाबला
Pro Wrestling League Season 4 Day 11 Haryana Hammers Vs Mumbai Maharathi Live Updates: पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से दीपक पूनिया बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से बेलारूस मूल के अली शवानोव का मुकाबला
#PWL4: पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग कुश्ती मुकाबले में मुंबई महारथी की तरफ से दीपक पूनिया बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से बेलारूस मूल के अली शवानोव का मुकाबला@MumbaiMaharathi @haryanahammers #PWLSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/nuGM2TM06o
— InKhabar (@Inkhabar) January 24, 2019
तात्याना ने शिल्पी को हराकर हरियाणा हैमर्स का खाता खोला
Pro Wrestling League Season 4 Day 11 Haryana Hammers Vs Mumbai Maharathi Live Updates: महिलओं के 62 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की तात्याना ने मुंबई महारथी की शिल्पी यादव को पहले बाउट में 08 और दूसरे बाउट में 0-16 से हराया
#PWL4: महिलओं के 62 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की तात्याना ने मुंबई महारथी की शिल्पी यादव को पहले बाउट में 08 और दूसरे बाउट में 0-16 से हराया @MumbaiMaharathi @haryanahammers #PWLSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/BlPGnRlXkA
— InKhabar (@Inkhabar) January 24, 2019
पहले बाउट में हरफूल ने रजनीश को हराया
Pro Wrestling League Season 4 Day 11 Haryana Hammers Vs Mumbai Maharathi Live Updates: मुंबई महारथी की तरफ से हरफूल बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से रजनीश का मुकाबला. पहले बाउट में हरफूल ने रजनीश को 5-2 से हराया. मुंबई की पहली जीत
#PWL4: मुंबई महारथी की तरफ से हरफूल बनाम हरियाणा हैमर्स की तरफ से रजनीश का मुकाबला. पहले बाउट में हरफूल ने रजनीश को 5-2 से हराया. मुंबई की पहली जीत @MumbaiMaharathi @haryanahammers #PWLSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/ibltnVZtCQ
— InKhabar (@Inkhabar) January 24, 2019
पुरुषों की 74 किलोग्राम और महिलाओं की 57 किलोग्राम कैटेगिरी ब्लॉक
Pro Wrestling League Season 4 Day 11 Haryana Hammers Vs Mumbai Maharathi Live Updates: टॉस जीतकर मुंबई महारथी ने पुरुषों की 74 किलोग्राम 57 ब्लॉक की, हरियाणा हैमर्स ने महिलाओं की 57 किलोग्राम कैटेगिरी ब्लॉक की
#PWL4: टॉस जीतकर मुंबई महारथी ने पुरुषों की 74 किलोग्राम 57 ब्लॉक की, हरियाणा हैमर्स ने महिलाओं की 57 किलोग्राम कैटेगिरी ब्लॉक की @MumbaiMaharathi @haryanahammers #PWLSeason4 #MatLePanga pic.twitter.com/OuLuW4gkqB
— InKhabar (@Inkhabar) January 24, 2019