Friday, March 31, 2023

प्रयागराज: माघ मेले में पहचान छुपाकर इस्लामिक किताबें बेच रहे 3 शख्स गिरफ्तार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की पुलिस ने माघ मेले में इस्लामिक किताबें बेच रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों शख्स मेले में इस्लाम धर्म का प्रचार करने और हिंदू धर्म को गलत धारणा में पेश करने वाले साहित्य बेच रहे थे। गिरफ्तार हुए लोगों में मुख्य सरगना मौलाना महमूद हसन गाजी, मोहम्मद मोहनीश और समीर शामिल है। ये तीनों लोग मेले में इस्लामिक साहित्य बेच रहे थे।

खरीदार की फोटो दुबई भेजते थे

इन तीन लोगों के पास से पुलिस को जो किताबें मिली है, उसमें इस्लाम धर्म को श्रेष्ठ और हिंदू धर्म को गलत तरीके से पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि जो भी लोग इनसे इस्लामिक साहित्य खरीदते थे, उनकी डिटेल ये लोग लेते और उसकी फोटो खींचकर दुबई में बैठे शख्स को भेजते थे। इसके बदले उन्हें दुबई से पैसा भेजा जाता था। प्रयागराज पुलिस अब इस दुबई में बैठे शख्स के बारे में पता लगा रही है।

हिंदू धर्म स्थल पर बेचते थे साहित्य

पुलिस ने जब पकड़े गए तीनों लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि महमूद हसन गाजी एक मदरसे में टीचर है और वो पैगामें बहदानियत संस्था का अध्यक्ष भी है। इसके साथ ही समीर उर्फ नरेश कुमार और मोहम्मद मोहनीश उर्फ आशीष गुप्ता ने कुछ दिनों पहले ही हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म को अपनाया था। महमूद हसन गाजी दुबई से मिले पैसों से इस्लामिक साहित्य छपवाता और इन दोनों की मदद से हिंदू धर्म स्थल पर जाकर बेचता था।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Latest news